विज्ञापन

BJP Rashtriya Adhyaksh: नितिन नबीन मेरे 'बॉस' और मैं BJP वर्कर; PM मोदी ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई

पीएम मोदी ने नए भाजपा अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि नितिन नबीन के संपर्क में जो भी आया, वह उनकी सरलता और सहजता की चर्चा जरूर करता है. भाजपा युवा मोर्चा का दायित्व हो, अलग-अलग राज्यों में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी हो या बिहार सरकार में काम करने का अनुभव हो, नितिन नबीन ने हमेशा हर जगह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुद को साबित किया.

BJP Rashtriya Adhyaksh: नितिन नबीन मेरे 'बॉस' और मैं BJP वर्कर; PM मोदी ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई
BJP Rashtriya Adhyaksh: नितिन नबीन मेरे 'बॉस' और मैं BJP वर्कर; PM मोदी ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई

BJP Rashtriya Adhyaksh Nitin Nabin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नितिन नबीन (Nitin Nabin) को दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. स्वयं को एक भाजपा (BJP) कार्यकर्ता बताते हुए पीएम मोदी ने मंच से कहा कि नितिन नबीन हमारे अध्यक्ष हैं.  नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा के मौके पर पीएम मोदी ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "संगठन स्तर पर मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं और यह सबसे बड़ा गर्व है. अब नितिन नबीन हम सभी के अध्यक्ष हैं और उनका दायित्व सिर्फ भाजपा को संभालना ही नहीं है, एनडीए के सभी साथियों के बीच तालमेल का दायित्व भी देखना है." उन्होंने कहा कि आने वाले 25 साल बहुत महत्वपूर्ण है. यह वह कालखंड है जब विकसित भारत का निर्माण होना है. इस महत्वपूर्ण कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन भाजपा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.

नितिन नबीन ने हमेशा हर जगह खुद को साबित किया : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भाजपा का जितना फोकस संगठन के विस्तार पर है, उतनी ही बड़ी प्राथमिकता कार्यकर्ता के निर्माण की भी है. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं. ये सब अपनी जगह पर है लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं. ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है तब नितिन नबीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे 'बॉस' हैं. पीएम मोदी ने नए भाजपा अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि नितिन नबीन के संपर्क में जो भी आया, वह उनकी सरलता और सहजता की चर्चा जरूर करता है. भाजपा युवा मोर्चा का दायित्व हो, अलग-अलग राज्यों में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी हो या बिहार सरकार में काम करने का अनुभव हो, नितिन नबीन ने हमेशा हर जगह अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुद को साबित किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते कई महीनों से संगठन पर्व यानी पार्टी की छोटी-सी इकाई से लेकर अध्यक्ष चुनने की व्यापक प्रक्रिया शत-प्रतिशत लोकतांत्रिक तरीके से, भाजपा के संविधान की स्पिरिट को और उसमें बताई गई हर बात को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी, आज उसका विधिपूर्वक समापन हुआ है. संगठन पर्व का यह विशाल आयोजन, भाजपा की लोकतांत्रिक आस्था, संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक है.

अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में भाजपा ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर देखा है." उन्होंने कहा कि इस सफर में वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी समेत हमारे कई वरिष्ठ साथियों ने संगठन को विस्तार दिया. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया. पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह के नेतृत्व में देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकारें बनीं और लगातार दूसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनी. फिर जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा पंचायत से लेकर संसद तक और सशक्त हुई और लगातार तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनी.

भाजपा ने सामाजिक न्याय जमीन पर उतारा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दशकों तक आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक से जोड़कर देखा गया लेकिन संवेदनशील भाजपा ने, भाजपा के हमारे संस्कारों ने समाज के प्रति समान भाव के हमारी परंपरा के कारण भाजपा ने आदिवासियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों की पीड़ा को समझा और उनके विकास के लिए PM-जनमन योजना बनाई..."

"ये भाजपा ही है जिसने सामाजिक न्याय के नारे को सच्चे स्वरूप में जमीन पर उतारा है. हमने गरीब कल्याण की योजनाओं को सरकारी फाइलों से निकालकर गरीब के घर तक पहुंचाया है.... आजादी के 70 वर्ष बाद सिर्फ तीन करोड़ ग्रामीण परिवारों तक ही पाइप से पानी पहुंच पाया था. माताओं बहनों की पीड़ा, पानी के लिए उनके संघर्ष की सुध लेने वाला कोई नहीं था... दर्द मैंने देखा है. मैं धरती की सच्चाई से जुड़ा था. माताओं-बहनों की पीड़ा, अपनी आंखों के सामने देखी थी और तब हम जल जीवन मिशन लेकर आए हैं. सिर्फ 5-6 साल में 12 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल से जल की सुविधा से जोड़ा गया है. ये हमारी सरकार है जिसने धुएं से बीमार होती बहनों की पीड़ा समझी वरना पहले तो LPG गैस को भी अमीरों का सौभाग्य मान लिया गया था. भाजपा ने पूरी संवेदनशीलता से साथ हर घर को LPG से जोड़ने का अभियान चलाया... ऐसे ही गांव की बहनों को लखपति दीदी बनाने का अभियान है. ये भी इसलिए संभव हो पाया क्योंकि भाजपा बहनों-बेटियों के सपनों के प्रति संवेदनशील है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आगे भी हमें हर चुनौती का पूरे सामर्थ्य से सामना करना है. आज देश के सामने बहुत बड़ी चुनौती घुसपैठियों की है. दुनिया के समर्थ देश भी अपने देश में जो घुसपैठिए हैं उनकी जांच कर रहे हैं... दुनिया में कोई अपने देश में घुसपैठियों को स्वीकार नहीं करता, भारत भी घुसपैठियों को अपने गरीबों, युवाओं के हक लूटने नहीं दे सकता. घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, उनकी पहचान करके उन्हें वापस उनके देश भेजना बहुत आवश्यक है. इसके अलावा ऐसे राजनीतिक दल जो वोट बैंक की राजनीति में घुसपैठियों को बचा रहे हैं उन्हें हमें पूरी शक्ति से जनता के सामने बेनकाब करना होगा..."

कांग्रेस को ऐसे घेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...कांग्रेस अपने इस घंघोर पतन की समीक्षा नहीं करती क्योंकि अगर समीक्षा करेंगे तो फिर उसी परिवार पर सवाल उठेंगे जिसने कांग्रेस पर कब्ज़ा कर रखा है इसलिए ये बहाने ढूंढते रहते हैं. दूसरी तरफ भाजपा है, हम हार और जीत के बाद समीक्षा करते हैं. मैं फिर महाराष्ट्र चुनाव नतीजों का उदाहरण दूंगा, महाराष्ट्र में निकाय चुनाव में जीतने के बाद हम जश्न में नहीं डूबे, उसी दिन से हमारे महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं ने आने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए बैठक शुरू कर दी थी..."
 

यह भी पढ़ें : BJP President Election: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन आज, यहां जानिए पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : MP STF: अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर मुरुगेशन का प्रत्यर्पण मंजूर, अब भेजा जायेगा थाईलैंड, जानिए क्या है अपराध

यह भी पढ़ें : PM Surya Ghar Yojana: MP में बिजली उपभोक्ताओं को ₹227+ करोड़ की सब्सिडी, पीएम सूर्य घर योजना का ऐसे लें लाभ

यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper: आरामदायक बर्थ से अल्ट्रा मॉडर्न टॉयलेट तक; जानिए पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खूबियां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close