PM Modi Sanatan Dharma Controversy: मकर संक्रांति के दिन हनुमान जी की तस्वीर वाली पतंग उड़ाने को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सनातन धर्म के अपमान का आरोप लगाया है. पार्टी ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए FIR की मांग की और बीजेपी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. कांग्रेस का कहना है कि ये आस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
थाने पर प्रदर्शन और शिकायत
कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली (गोलबाजार) थाने पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि धार्मिक आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
‘हनुमान जी को पतंग बनाकर उड़ाया'
कांग्रेस का आरोप है कि मकर संक्रांति के शुभ दिन अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मनी के चांसलर फ़ेडरिक मर्ज़ की मौजूदगी में हनुमान जी की छवि वाली पतंग उड़ाई गई. कांग्रेस इसे “सनातन धर्म के भगवान का अपमान” मान रही है और कह रही है कि त्योहार के दिन ऐसा करना आस्थावानों की भावनाओं को आहत करता है.
कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने कहा कि हिंदू समाज के पवित्र पर्व मकर संक्रांति पर हनुमान जी की तस्वीर को पतंग पर लगाकर उड़ाना अपमानजनक है. उन्होंने इसे “आराध्य देवता का अनादर” बताया और FIR दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- जबलपुर हाईवे पर क्रेटा कार का कोहराम, सड़क किनारे बैठे 20 मजदूरों को कार चालक ने रौंदा...
बीजेपी प्रवक्ता पर भी आपत्ति
कांग्रेस ने अपने लिखित शिकायत में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी के एक कथित बयान का भी जिक्र किया. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेदी ने “गौ माता की प्रजाति में विभाजन” का जिक्र करते हुए “मिथुन” प्रजाति की गाय को खाने की सहमति देने जैसा बयान दिया, जो आस्थावानों की भावनाएं भड़काने वाला है. इस कथित बयान को लेकर भी कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग रखी है.
कांग्रेस की मांग- सख्त कार्रवाई हो
कांग्रेस ने पुलिस से अनुरोध किया है कि इस पूरे प्रकरण पर FIR दर्ज की जाए और संबंधित लोगों के खिलाफ उचित धाराओं में सख्त कार्रवाई हो. पार्टी का कहना है कि धार्मिक प्रतीकों के अपमान को लेकर कोई समझौता नहीं हो सकता. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती तो आंदोलन तेज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- फूल सिंह बरैया की सफाई: ‘रेप हो सकता है' वाला बयान मेरा नहीं, बिहार के प्रोफेसर हरिमोहन झा का है, देखें VIDEO