Mandala Fake Doctor: मध्य प्रदेश के मंडला जिले की घुघरी पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. यहां अवैध गर्भपात ने एक महिला और उसके नवजात शिशु की जान ले ली. मामला मंडला जिले के चौकी सलवाह क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक, 1 दिसंबर 2025 को ग्राम तबलपानी के पास सड़क किनारे 27 वर्षीय महिला और नवजात शिशु का शव मिला था.
झोलाछाप डॉक्टर समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा अवैध गर्भपात कराया जा रहा था. गर्भपात के दौरान महिला और नवजात की मौत हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने शवों को ऑटो में भरकर मौके पर फेंक दिया. खुलासा होने के बाद पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टरों सहित अन्य 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं झोलाछाप डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल चौथे आरोपी की तलाश जारी है.
खेत के किनारे मिला था महिला का शव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस को खेत के किनारे सड़क के पास में एक महिला और एक नवजात का शव मिला हुआ था. पुलिस को आशंका लगा कि महिला कहीं और से यहां लाई गई है. पुलिस ने महिला की पहचान करने के लिए मामला को पंजीबद्ध किया. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि इसमें जो महिला थी, यह गुजरात के सूरत में रह रही थी. इसका कोई एक प्रेमी था जो केरल में रहता था और यह काफी समय से उसके संपर्क में भी थी. जांच में ये भी पता चला कि महिला गर्भवती थी और वो घर में ये बताकर आई कि वो इलाज कराने जा रही है. 28 नवंबर को वो घर से निकली और फिर वो वापस घर नहीं लौटी. उसके बाद 1 दिसंबर को महिला का शव बरामद किया गया.
डॉक्टर ने ऑटो चालक के साथ मिलकर फेंका था महिला का शव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो यह भी पता चला कि एक डॉक्टर ने महिला को गर्भपाल की दवाई दी, जिसके बाद महिला की तबियत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद डॉक्टर के ऑटो चालक के साथ मिलकर घटना स्थल पर महिला का शव को फेंक दिया था.
ये भी पढ़ें: