Sanjay Singh Arrest News: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
इससे पहले दिन में एजेंसी ने इस मामले में संजय सिंह (51) के आवास पर छापा मारा था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी इस अभियान के दौरान छापे मारे गए. ईडी ने इस मामले में पहले सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी.
यह भी पढ़ें : भारत के बाहर डॉ. भीमराव अंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा, 14 अक्टूबर को US में होगा अनावरण
क्या हैं आरोप?
यह भी पढ़ें : Earthquake समूचे उत्तर भारत में हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2
ED ने दर्ज किया था मामला
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था.