Delhi election 2025 Dates Announced: मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है. यहां एक चरण में वोटिंग होगी. सीईसी के अनुसार, 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी, 2025 को मतगणना होगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में 2 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान वोटरों का रिकॉर्ड बना है. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से भी यही उम्मीद है. युवाओं से अपील है कि लोकतंत्र में इसी तरह अपनी भागीदारी बढ़ाते रहें. भविष्य में भी लोकतंत्र और मजबूत होगा.
राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दिनों वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. वोटर लिस्ट से नाम हटाने की एक प्रक्रिया होती है, इसके बिना कोई नाम नहीं हटाया जा सकता है.
यहां जानें सब कुछ
दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होगा. 8 फरवरी को मतगणना होगी और परिणाम सामने आ जाएंगे. दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, जिसमें से 71 लाख महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 83 लाख है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 25.89 युवा वोटर हैं. वहीं दिल्ली में 2 लाख ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र होंगे.
ये भी पढ़े: 'सब सवाल... जवाब तो बनता है',EVM और वोटर लिस्ट पर उठ रहे सवालों का चुनाव आयुक्त ने दिया शायराना जवाब