Pappu Yadav in Congress: बीते कई दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नेताओं का एक पार्टी से दूसरे पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है. सबसे ज्यादा संख्या में नेताओं ने कांग्रेस (Congress) छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन पकड़ा. लेकिन, अब कुछ बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. दिल्ली में कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. इनमें सबसे बड़ा नाम पप्पू यादव (Pappu Yadav) और दानिश अली (Danish Ali) जैसे नेताओं का है.
आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी @MohanPrakashINC जी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन @Pawankhera जी और बिहार CLP नेता @ShakeelkhanINC जी की उपस्थिति में @jap4bihar के राष्ट्रीय अध्यक्ष @pappuyadavjapl जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने अपनी 'जन अधिकार पार्टी' का भी… pic.twitter.com/NgsZHzX4Iz
— Congress (@INCIndia) March 20, 2024
जन अधिकार पार्टी का हुआ कांग्रेस में विलय
मंगलवार को पप्पू यादव अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी के साथ कांग्रेस में जाकर मिल गए. कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि पप्पु यादव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पप्पू यादव जी एक कद्दावर नेता है. वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे है. वे जन अधिकार पार्टी का भी कांग्रेस में विलय कर रहे है. ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है.
#WATCH दिल्ली: जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
पप्पू यादव ने कहा, "मैंने बचपन से ही मोहन प्रकाश जी को संघर्ष करते देखा है और जीवन भर उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। वह तब एक मजबूत आवाज हुआ करते थे और अब वह मेरे लिए एक विचारधारा हैं।… https://t.co/9gff4mrRYs pic.twitter.com/MtGzVL5KlF
मेरे पिता टेक लाल महतो जी ने झारखंड को सवांरने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के संकल्प के साथ मैं BJP में शामिल हुआ था। अफसोस कि मैंने अपने पिता के सपनों को उस दल में नहीं पाया।
— Congress (@INCIndia) March 20, 2024
राहुल गांधी जी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से झारखंड की जनता में उनके प्रति रुझान बढ़ा है।… pic.twitter.com/Vtv2UOWTXa
जयप्रकाश भाई पटेल हुए कांग्रेस में शामिल
झारखंड से जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए. झारखंड कांग्रेस के प्रभारी महासचिव ने कहा कि हमारा राजनीतिक संबंध इनके पिता जी के साथ अच्छा रहा है जो जेएमएम से जुड़े रहे थे. जय प्रकाश भले ही दूसरी पार्टी में थे, लेकिन वे हमेशा जनता के मुद्दे उठाते रहे है. मुझे खुशी है कि जयप्रकाश कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े है. आने वाले समय में हमें इसका अच्छा परिणाम देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें :- नदी के अंदर चल रही थी शराब की अवैध फैक्ट्री, 4 थानों की पुलिस ने दी दबिश, शराब सहित ये सब किया जब्त
दानिश अली ने थामा कांग्रेस का दामन
अमरोहा लोकसभा सीट से सांसद दानिश अली ने दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा. बीते दिनों वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी देखा गया था. उसी समय से यह अंदेशा जताया जा रहा था कि वह पार्टी में शामिल हो सकते है.
#WATCH कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर सांसद दानिश अली ने कहा, "आज जो देश की परिस्थितियां हैं वो किसी से छुपी नहीं है। एक तरफ विभाजनकारी शक्तियां हैं और दूसरी तरफ देश के गरीब, वंचित और पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने वाली शक्तियां हैं...अपनी भविष्य की राजनीतिक… https://t.co/gFtCzlwnb8 pic.twitter.com/xSpzo6VW6r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2024
इनके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें :- Priyanka Chopra in Ram Mandir Ayodhya: निक-मालती साथ प्रियंका ने राम लला के किए दर्शन, देखिए तस्वीरें
यह भी पढ़ें: सीधी लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला ! क्या BJP को मात देकर कांग्रेस कर पाएगी वापसी?