CBSE 12th Result: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board Result) के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Result) सोमवार, 13 मई को घोषित कर दिया है. सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में इस साल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत 0.65 प्रतिशत बढ़ा है. इस बार 87.98 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. वहीं इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी. 91.52 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 प्रतिशत रहा. इस बार लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.
लड़कों के तुलना में 6.40 प्रतिशत से अधिक लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पछाड़ दिया है. इस बार 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बता दें कि पिछले साल कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल 91.52 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है, जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.40 प्रतिशत अधिक है. वहीं 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं.
बोर्ड परीक्षा में बैठे थे 1621224 छात्र
साल 2024 में 1633730 छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 1621224 छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 1426420 छात्र पास हुए हैं. इस साल सभी विषयों में कुल पास फीसदी 87.98 प्रतिशत रहा. वहीं पिछले साल की बात करें तो 2023 में 1680256 छात्रों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 1660511 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1450174 छात्र पास हुए थे.
किन राज्यों में कितने छात्र पास किए सीबीएसई 12 बोर्ड परीक्षा
देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है. यहां का पास प्रतिशत 99.91 है. वहीं चेन्नई का 98.47 प्रतिशत और दिल्ली वेस्ट का 95.64 प्रतिशत, दिल्ली ईस्ट का पास 94.51 प्रतिशत रहा.
15 फरवरी से आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि12वीं कक्षा की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से लेकर 01 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गईं थी.
ये भी पढ़े: CBSE Board 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक