विज्ञापन

CBSE ने डेटशीट में किया बदलाव, 3 मार्च को होने वाली 10-12वीं की परीक्षा इस दिन होगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल में बदलाव किया है, जिसमें 3 मार्च 2026 को होने वाली कुछ परीक्षाओं की तारीखें बदली गई हैं.

CBSE ने डेटशीट में किया बदलाव, 3 मार्च को होने वाली 10-12वीं की परीक्षा इस दिन होगी

CBSE Datesheet 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है. पहले जारी की गई डेटशीट के अनुसार, 3 मार्च के दिन जो 10वीं और 12वीं परीक्षाएं होनी थीं, अब इनकी डेट बदल दी गई है. सीबीएसई ने प्रशासनिक कारणों के चलते ये फैसला लिया है. ध्यान रहे कि सिर्फ 3 मार्च को होने वाली परीक्षाओं की तारीख में बदलाव हुआ है.

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार, अब 3 मार्च की 10वीं की परीक्षा 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि 3 मार्च को 10वीं की भाषा विषय की परीक्षा होनी थी, जिसकी तिथि बदली गई है.  इनमें तिब्बती, भोटी, भूटिया, बोडो, तांगखुल, मिजो, कश्मीरी, जर्मन, जापानी, स्पेनिश और बहासा मेलायु शामिल हैं और शैक्षणिक ऐच्छिक विषय (ग्रुप A2) जैसे नेशनल कैडेट कोर (NCC) और 'एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी' शामिल है.

12वीं में क्या हुआ बदलाव

इसके अलावा 3 मार्च को होने वाली 12वीं की लीगल स्टडीज की परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बाकी परीक्षाओं में बदलाव नहीं किया गया है. यानी 3 मार्च के अलावा होने वाली परीक्षाओं के लिए आप पिछले वाला टाइम टेबल ही फॉलो कर सकते हैं.

संशोधित तारीखें एडमिट कार्ड में दिखेंगी

बोर्ड ने बताया है कि डेटशीट में उसी हिसाब से बदलाव किया जा रहा है. संशोधित परीक्षा की तारीखें एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उन पर भी लिखी होंगी. स्कूलों को इस बारे में निर्देश दे दिया है और छात्रों, उनके माता-पिता को भी इसके बारे में जानकारी देने को कहा है. सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CBSE Exam Schedule: 10वीं और 12वीं की परीक्षा डेटशीट जारी, सीबीएसई का यहां देखा पूरा शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close