विज्ञापन

CGBSE Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, डेढ़ माह पहले क्यों? देखें पूरी सूची

CGBSE Board Exam 2025-26 Time Table: छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की Board Exam 2025 का Time Table जारी कर दिया है. 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी और 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. इस बार CGBSE ने CBSE Pattern को फॉलो करते हुए Exam Schedule पहले जारी किया है, ताकि छात्र बेहतर तैयारी कर सकें.

CGBSE Board Exam 2026: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी, डेढ़ माह पहले क्यों? देखें पूरी सूची

CGBSE Board Exam 2026 Time Table: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025-26 का पूरा टाइम टेबल शुक्रवार को जारी कर दिया है. खास बात यह है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परीक्षा शेड्यूल डेढ़ महीने पहले जारी किया गया है.

बोर्ड सचिव पुष्पा साहू के अनुसार CGBSE की 10वीं परीक्षा 21 फरवरी 2025 से और 12वीं परीक्षा 20 फरवरी 2025 से शुरू होगी. बोर्ड अधिकारियों ने छात्रों को परीक्षा फॉर्म और प्रैक्टिकल प्रक्रिया समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

आमतौर पर बोर्ड हर वर्ष दिसंबर के अंतिम सप्ताह में परीक्षा शेड्यूल घोषित करता था, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड ने CBSE पैटर्न को फॉलो करते हुए परीक्षा कार्यक्रम पहले घोषित किया है. अधिकारियों का कहना है कि इसका उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना है.  

CGBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 समय-सारणी

दिन/तारीखविषय
शनिवार, 21 फरवरी 2026प्रथम भाषा (हिंदी)
मंगलवार, 24 फरवरी 2026द्वितीय भाषा (अंग्रेजी)
गुरुवार, 26 फरवरी 2026समाज विज्ञान
शनिवार, 28 फरवरी 2026विज्ञान
शुक्रवार, 6 मार्च 2026गणित
सोमवार, 9 मार्च 2026तृतीय भाषा (संस्कृत/मराठी/उर्दू/पंजाबी/सिंधी/बांग्ला/गुजराती/तेलुगु/ तमिल/ मलयालम/ कन्नड़/ उड़िया)
बुधवार, 11 मार्च 2026व्यवसायिक पाठ्यक्रम (विभिन्न विषय)
शुक्रवार, 13 मार्च 2026दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु संगीत / ड्राइंग एंड पेंटिंग

CGBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 समय-सारणी

दिन/तारीखविषय
शुक्रवार, 20 फरवरी 2026हिंदी / संस्कृत साहित्य
सोमवार, 23 फरवरी 2026राजनीति विज्ञान / रसायन / लेखाशास्त्र / कृषि उत्पाद
बुधवार, 25 फरवरी 2026भौतिकी
शुक्रवार, 27 फरवरी 2026जीवविज्ञान / अर्थशास्त्र
सोमवार, 2 मार्च 2026गणित / कंप्यूटर एप्लीकेशन / संगीत आदि
शनिवार, 7 मार्च 2026समाजशास्त्र
मंगलवार, 10 मार्च 2026अंग्रेजी
गुरुवार, 12 मार्च 2026इतिहास / व्यवसाय अध्ययन / कृषि विज्ञान
शनिवार, 14 मार्च 2026हिंदी (विशेष विषय)
सोमवार, 16 मार्च 2026रीटेल मार्केटिंग / IT / मीडिया / BFSI आदि
मंगलवार, 17 मार्च 2026विदेशी भाषा (उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलुगु / मलयालम आदि)
बुधवार, 18 मार्च 2026गृह विज्ञान

CGBSE D.Phy. Edu परीक्षा 2026 समय-सारणी

पहला वर्ष

तारीखविषय
20 फरवरी 2026शारीरिक शिक्षा का इतिहास व सिद्धांत
23 फरवरी 2026शारीरिक शिक्षा का संबंधित मनोविज्ञान
25 फरवरी 2026शारीरिक शिक्षा की शिक्षण विधियां
27 फरवरी 2026शारीरिक रचना, शरीर क्रिया विज्ञान एवं व्यायाम क्रियात्मक विज्ञान

दूसरा वर्ष

तारीखविषय
21 फरवरी 2026शारीरिक शिक्षा का संगठन व प्रशासन
24 फरवरी 2026परीक्षण एवं मापन
26 फरवरी 2026स्वास्थ्य शिक्षा, खेल चोटें एवं पुनर्वास
28 फरवरी 2026नियमावली एवं अभिरक्षा

परीक्षा समय:

  • प्रवेश: 9:00 बजे

  • उत्तर पुस्तिका वितरण: 9:05 बजे

  • प्रश्नपत्र प्राप्ति: 9:10 बजे

  • उत्तर लेखन: 9:15 बजे से 12:15 बजे तक

CGBSE Board Exam 2025 Time Table

CGBSE Board Exam 2025 Time Table

CGBSE Board Exam 2025 Time Table

CGBSE Board Exam 2025 Time Table

CGBSE Board Exam 2025 Time Table

CGBSE Board Exam 2025 Time Table

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close