विज्ञापन

बीजापुर से सामने आई एक खूबसूरत तस्वीर, वृद्धा ने CM के चेहरे को हाथ से चूमते हुए दिया आशीर्वाद

Bijapur Hindi News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गुरुवार को एक बेहद ही सुंदर तस्वीर सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग महिला उनको अपने हाथ से उनका चेहरा चूमते हुए आशीर्वाद देती नजर आ रही है.

बीजापुर से सामने आई एक खूबसूरत तस्वीर, वृद्धा ने CM के चेहरे को हाथ से चूमते हुए दिया आशीर्वाद

Chhattisgarh Hindi News: आज सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) की बीजापुर प्रवास के दौरान गलगम में एक बेहद ही मार्मिक और सुंदर तस्वीर सामने आई है. दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर जिले के गलगम प्रवास पर नक्सलवाद पीड़ित (Naxalites Victims) परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत नए आवासों की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की. इसके साथ ही अन्य पात्र परिवारों को आवास निर्माण स्वीकृति आदेश, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड प्रदान किया.

इस दौरान उक्त हितग्राहियों ने सरकार की उक्त सजग और संवेदनशील पहल के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. वहीं, एक बुजुर्ग महिला ने सीएम को न सिर्फ धन्यवाद दिया, बल्कि आवास मिलने की खुशी के मारे बुजुर्ग महिला मुख्यमंत्री के चेहरे को स्पर्श कर अपने हाथ को चूमते हुए आशीर्वाद देती नजर आईं.

परंपरा और संस्कृति

दरअसल, बस्तर में यह परंपरा और संस्कृति है, जिसमे बुजुर्ग महिलाएं अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अपनों को इसी तरह आशीर्वाद देती हैं. इस तश्वीर में जो महिला मुख्यमंत्री मंत्री को आशीर्वाद दे रही हैं, उनका नाम चंद्रकला नोल्ली बताया जा रहा है.

पहली बार मुलेर गांव पहुंचा कोई CM

सीएम साय गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले के धुर नक्सल प्रभावित मुलेर गांव भी पहुंचे. इस गांव में न केवल पहली बार हेलीकाप्टर उतरा, बल्कि गांव के इतिहास में पहली बार किसी सीएम ने दस्तक दी. सीएम को पहुंचा देख ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

सीएम साय कर रहे हैं प्रदेश का दौरा

दरअसल, प्रदेश में इन दिनों सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. सीएम विष्णु देव साय प्रदेश के गांवों का दौरा कर रहे हैं. वे हर अंतिम गांव तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के बॉर्डर पर स्थित मुलेर गांव में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें- बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, 3 बारातियों की मौत; 50 से ज्यादा घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close