Amul Milk New Prices: अमूल कंपनी ने अपने तीन प्रकार के दूध के दाम कम कर दिए हैं. कंपनी ने शुक्रवार को नया प्राइस लिस्ट जारी किया. इसके अनुसार, अमूल के दूध एक रुपये सस्ते कर दिए गए. गुजरात की दिग्गज डेयरी कंपनी, अमूल ने देशभर में अपने 3 प्रमुख दूध उत्पादों की कीमतें घटाई हैं. इसमें अमूल गोल्ड (Amul Gold), अमूल टी स्पेशल (Amul Tea Special) और अमूल फ्रेश (Amul Fresh) के 1 लीटर पैक शामिल हैं. इनकी कीमत पहली बार 1 रुपये से कम कर दी गई हैं. दूध की कीमतों में इस कटौती से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. नई कीमतें 24 जनवरी से ही लागू हो गई हैं.
इन दूध के किए गए रेट में बदलाव
अमूल ने अपने मुख्य तीन प्रकार के दूध प्रोडक्ट्स के दाम कम किए हैं. कंपनी द्वारा जारी सूचना की मानें, तो अमूल गोल्ड, अमूल फ्रेश और अमूल टी स्पेशल की कीमत को 1 रुपये कम किया गया है. इससे लोगों को बहुत सहूलियत मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें :- Arjun Medal Winner: पेरिस में भारत के लिए मेडल जीतकर वापस आई रुबीना फ्रांसिस, खुलकर कही ये बात
अमूल कंपनी के बारे में
अमूल कंपनी एक को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोडक्ट कंपनी है. इसका पूरा नाम आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड है. इसकी स्थापना 1946 में स्वंतत्रता सेनानी त्रिभुवनदास पटेल के सहयोग से की गई थी. 1940 में गुजरात में व्यापारियों ने दूध उत्पादक किसानों का खूब शोषण किया जाता था. उस वक्त की मुख्य डेयरी पोलसन के एजेंटों द्वारा कम दामों में किसानों से दूध खरीदकर महंगे दामों में बेचा जा रहा था.
ये भी पढ़ें :- Road Scam: 94 लाख की सड़क का फिर से होगा निर्माण, NDTV की खबर के बाद लिया गया एक्शन