Vidisha News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले में NDTV की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. विदिशा के अरिहंत विहार कॉलोनी (Arihant Vihar Colony) में 94 लाख रुपये की लागत से बन रही घटिया सड़क का मामला एनडीटीवी ने दो दिन पहले प्राथमिकता से उठाया था. इसपर अब प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को घटिया सड़क को तोड़कर फिर से निर्माण का आदेश दिया है.
तोड़ दी गई पुरानी सड़क
जेसीबी की मदद से घटिया सड़क को हटाया गया. इसका दोबारा से अब बेस डालकर मजबूती से सड़क बनाई जाएगी. विदिशा नगर पालिका के अधिकारी ने एनडीटीवी से कहा था कि हम विश्वास दिलाते हैं तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- खेत में बनी घास की झोपड़ी में लगी विकराल आग, दो मासूम जिंदा जले, मौत से पसरा मातम
पहले भी सामने आया है मामला
गौरतलब है कि इससे पहले भी एनडीटीवी ने 1.53 करोड़ रुपये की लागत से बनी घटिया सड़क पर भी खबर दिखाई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे. फिलहाल, उस परियोजना का काम भी रुका हुआ है.
ये भी पढ़ें :- भंडारा ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 KM तक गई धमाके की गूंज कम से कम 5 की मौत