
Chhaava Worldwide Collection: एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है. बता दें, यह फिल्म एक महीने पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां आज भी इस फिल्म का जलवा कायम है. यह फिल्म इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर में काफी शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग हर किसी को पसंद आ रही है. चलिए आपको बताते हैं कि अब फिल्म ने वर्ल्ड वाइड (World wide) कितना कलेक्शन कर लिया है.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो छावा ने 750 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार 30 दिनों के कलेक्शन के साथ विक्की कौशल की फिल्म ने 750 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. वहीं 31वें दिन फिल्म ने भारत में 8 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. अब फिल्म के अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 758.5 करोड़ रूपये का कलेक्शन अपने नाम कर लिया है.
रजनीकांत को पछाड़ा
अगर छावा के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रजनीकांत (Rajinikanth) को पछाड़ दिया है. क्योंकि रजनीकांत के खाते में वर्ल्ड वाइड दसवीं सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था. यह फिल्म का नाम रोबोट 2.0 (Robot 2.0) है, जो कि साल 2018 में देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 744.78 करोड़ रूपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं विक्की कौशल की इस फिल्म ने रजनीकांत की फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां फिल्म छावा दसवीं सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है.
ये भी पढ़ें : 'वॉर 2' की रिलीज डेट आई सामने, ऋतिक के फैंस का इंतजार हुआ खत्म