विज्ञापन

'वॉर 2' की रिलीज डेट आई सामने, ऋतिक के फैंस का इंतजार हुआ खत्म

War 2: ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें, फिल्म वॉर 2 इस साल 14 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

'वॉर 2' की रिलीज डेट आई सामने, ऋतिक के फैंस का इंतजार हुआ खत्म
War 2

War 2: एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म वॉर 2 (War 2) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां ऋतिक के चाहने वाले इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. बता दें, इस फिल्म का पार्ट फर्स्ट साल 2019 में रिलीज हुआ था. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. अब ऋतिक रोशन अपने फैंस के लिए एक शानदार तोहफा लेकर आने वाले हैं. फिल्म को दर्शक कब देख पाएंगे, चलिए हम आपको बताते हैं.

इस दिन रिलीज होगी 'वॉर 2'

ऋतिक रोशन के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. बता दें, फिल्म वॉर 2 इस साल 14 अगस्त 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे. इस फिल्म में ये दोनों एक्टर्स एक्शन करते हुए दिखने वाले हैं. जहां एक्टर्स के फैंस इन दोनों की स्क्रीन पर कैमिस्ट्री देखने के लिए काफी बेताब हैं. फैंस यह जानने के लिए इच्छुक हैं कि जूनियर एनटीआर फिल्म में क्या नया करने जा रहे हैं.

अयान मुखर्जी कर रहे हैं डायरेक्ट 

इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के पिछले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम किरदार में नजर आए थे. जहां वॉर 2 में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर थी कि इस फिल्म के साथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कुली भी रिलीज होगी. जहां इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा. लेकिन अब खबर है कि इन दोनों फिल्मों के मेकर्स ने आपस में समझौता कर लिया है. ये फिल्में अलग-अलग हफ्तों में रिलीज होने जा रही हैं.

ये भी पढ़ें : क्या 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर के साथ काम करेंगे शाहरुख खान?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close