विज्ञापन

'बागी 4' के कलेक्शन में आई गिरावट, जानें अभी तक का कलेक्शन

Baaghi 4 Latest Collection : अगर फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले हफ्ते में 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

'बागी 4' के कलेक्शन में आई गिरावट, जानें अभी तक का कलेक्शन
baaghi 4

Baaghi 4 Latest Collection : सितंबर का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास रहा है. क्योंकि इस महीने बागी 4 (Baaghi 4), द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) और मराठी फिल्म दशावतार (Dashavatar) लोगों के बीच में आई. कुछ लोगों को इन फिल्मों की कहानी काफी पसंद आई, जहां कुछ लोग इन फिल्मों को लेकर मिक्स रिव्यू दे रहे हैं. इनके अलावा साउथ की नई एक्शन थ्रिलर मिराय (Mirai) ने भी जबरदस्त ओपनिंग कलेक्शन से हर किसी को चौंका दिया है. दूसरी तरफ टाइगर श्रॉफ की बागी 4 के कलेक्शन में भी भारी गिरावट देखी गई है.

'बागी 4' का अभी तक का कलेक्शन

अगर फिल्म के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले हफ्ते में 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे हफ्ते में इसकी शुरुआत काफी धीमी रही. दूसरे शनिवार को 1.75 करोड़ रुपये, रविवार को 2.15 करोड़ रुपये, सोमवार और मंगलवार को काफी गिरावट देखी गई. दूसरे सोमवार को फिल्म ने सिर्फ 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वहीं मंगलवार को 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने 12 दिनों में अभी तक 51.30 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है.

ये एक्टर्स आए हैं नजर

इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू नजर आई हैं. हरनाज ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. संजय दत्त फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. कुछ लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई है, कुछ लोग को फिल्म इंप्रेस करने में नाकामयाब रही.

ये भी पढ़े: पीएम मोदी के जन्मदिन पर अनुपम-किरण खेर ने खास अंदाज में दी बधाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close