Vadh 2 Latest: वध (Vadh) की सफलता और दर्शकों से मिले जबरदस्त प्यार के बाद, इसका बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला स्पिरिचुअल सीक्वल वध 2 (Vadh 2) जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित, अब अपने ग्रैंड प्रीमियर के लिए तैयार है. यह फिल्म गोवा में होने वाले 56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के गाला प्रीमियर सेगमेंट में दिखाई जाएगी. संजय मिश्रा और नीना गुप्ता जैसे दमदार कलाकारों से सजी यह रोमांचक ड्रामा नई कहानी, नए किरदार और नई उलझनों में उतरती है, लेकिन वध की तरह ही इसकी भावनात्मक गहराई बरकरार रखती है.
संजय मिश्रा और नीना गुप्ता
दिलचस्प बात यह है कि वध की स्क्रीनिंग 2023 में IFFI गोवा में हुई थी. जहां मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर वध 2 की घोषणा की थी. अब जब वध 2 की प्रीमियर इस साल फिर से IFFI गोवा में हो रही है, तो यह सफर एक खूबसूरत मुकाम पर वापस आ गया है. वहीं, जहां इस कहानी का अगला चैप्टर शुरू हुआ था. अपनी खुशी जताते हुए संजय मिश्रा और नीना गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने आभार और उत्साह व्यक्त किया. 'वध 2' अपनी पहली फिल्म का एक भावनात्मक सीक्वल है, जिसमें एक नई कहानी दिखाई गई है. इस बार नए किरदार, भावनाएं और हालात हैं, लेकिन कहानी का मूल भाव वही है.
भारतीय सिनेमा में खास बना दिया
फिल्म में वही गहराई, सच्चाई और भावनात्मक ताकत बरकरार है, जिसने वध को भारतीय सिनेमा में खास बना दिया था. लव फिल्म्स की पेशकश 'वध 2' को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है. इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: 'ये गैर जिम्मेदाराना और माफी के लायक नहीं...' धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर हेमा मालिनी ने जताया गुस्सा