विज्ञापन

‘मातृभूमि’ गाने में चित्रांगदा सिंह ने बिखेरी चमक, 'बैटल ऑफ गलवान' को मिली गहराई

Chitrangada Singh Latest: सिर्फ दिखावे तक नहीं, उनका किरदार फिल्म का इमोशनल सेंटर बन जाता है. बिना ज्यादा बोले, सधे हुए अंदाज में किया गया उनका अभिनय दर्शकों को ये महसूस कराता है कि जंग सिर्फ बॉर्डर पर नहीं लड़ी जाती, उसका असर घर और दिल तक महसूस होता है.

‘मातृभूमि’ गाने में चित्रांगदा सिंह ने बिखेरी चमक, 'बैटल ऑफ गलवान' को मिली गहराई
bollywood news

Chitrangada Singh Latest: सलमान खान (Salman Khan) की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान (Battle of Galwan) के पहले गाने मातृभूमि में चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की मौजूदगी न सिर्फ आंखों को सुकून देती है, बल्कि दिल से भी जुड़ती है. शांत आत्मविश्वास और सादगी भरी खूबसूरती के साथ वह एक ऐसी भारतीय महिला की ताकत और गरिमा को दर्शाती हैं, जिसकी मजबूती बिना बोले ही महसूस हो जाती है. सादगी भरी साड़ियों में और बेहद सिंपल स्टाइल में नजर आ रहीं चित्रांगदा की मौजूदगी संस्कृति, परंपरा और अपनापन लिए हुए है, जो कहानी को गहराई और भावनात्मक मजबूती देती है.

फिल्म का इमोशनल सेंटर 

सिर्फ दिखावे तक नहीं, उनका किरदार फिल्म का इमोशनल सेंटर बन जाता है. बिना ज्यादा बोले, सधे हुए अंदाज में किया गया उनका अभिनय दर्शकों को ये महसूस कराता है कि जंग सिर्फ बॉर्डर पर नहीं लड़ी जाती, उसका असर घर और दिल तक महसूस होता है. सलमान खान की कहानी कहने की सोच के मुताबिक मातृभूमि में महिला किरदार को पूरे सम्मान और अहमियत के साथ दिखाया गया है. चित्रांगदा सिंह को सिर्फ सजावटी किरदार की तरह नहीं रखा गया, बल्कि कहानी की भावनात्मक ताकत के रूप में पेश किया गया है. उनका अभिनय फिल्म की देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है, क्योंकि वह घर पर होने वाले उन खामोश बलिदानों को सामने लाती है, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.

 देशभक्ति सिर्फ बॉर्डर पर दिखने वाली

यह गाना और उसमें चित्रांगदा का किरदार इस बात को और गहराई से सामने रखता है कि देशभक्ति सिर्फ बॉर्डर पर दिखने वाली बहादुरी तक सीमित नहीं होती, बल्कि उन लोगों की मजबूती में भी होती है जो घर पर इंतजार करते हैं, उम्मीद बनाए रखते हैं और हर हाल में डटे रहते हैं.

यह भी पढ़ें : क्यों आज भी असरदार है ‘रंग दे बसंती'? 20 साल बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खुद बताया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close