राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी 24 सितंबर को उदयपुर (Udaipur) में होगी. शादी की रस्में दो दिनों तक चलने वाली हैं. इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. परिणीति और राघव ने अपनी शादी के लिए जिस आलीशान महल को फाइनल किया है वो बेहद ही शानदार है.
कपल ने द लीला पैलेस (The Leela Palace Udaipur) उदयपुर को अपनी शादी के लिए फाइनल किया है. उदयपुर का द लीला पैलेस शहर से करीब 8 किमी दूर अरावली पर्वत और पिछोला झील के पास स्थित है. होटल को केरल निवासी सीपी कृष्णन नायर ने दिसंबर 2009 में बनावाया था. 4 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल सफेद पत्थरों से बना है.
इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, 2 बड़े गार्डन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स,लक्जरी टेंट स्पा, ईएसपीए, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.
किले नुमा इमारत में खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी के साथ-साथ शानदार इंटीरियर भी है. होटल में मेवाड़ी अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जाता है.
इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, 2 बड़े गार्डन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स,लक्जरी टेंट स्पा, ईएसपीए, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.
इस होटल में 8 कैटेगरी के कमरे हैं. इनमें महाराजा सुइट, रॉयल सुइट, डुप्लेक्स सुइट, ग्रांड हेरिटेज लेक व्यू , ग्रांड हेरिटेज गार्डन व्यू होटल के सबसे लग्जरी सुइट्स हैं. इन सबमें खास शाही झलक मिलती है.
इस होटल के दो रात का किराया 2 करोड़ रुपये के बीच होता है. जबकि इस होटल के एक कमरे का एक रात का किराया 50,000 से 10,00000 रुपये के बीच होता है. इस होटल में आने वाले मेहमानों को झीलों के बीच शांति अनुभव भी मिलता है.
ये भी पढ़े: Parineeti-Raghav Wedding: राघव-परिणीति का उदयपुर में शानदार वेलकम, लीला पैलेस में 23 से रस्में
होटल के कमरों में राजस्थानी शैली के साथ- साथ विंटेज चीजें मिलती हैं. यहां का फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है. यहां आने वाले को राजशाही ठाटबाट का एहसास होता है. मेहमानों के लिए अलग-अलग सुविधाए दी गई हैं.
द लीला पैलेस को मार्बल, ठीकरी आर्ट, हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां, सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम इसकी खासियत है.
बता दें कि न्यूयॉर्क की विश्व प्रसिद्ध ट्रेवल मैग्जीन ‘ट्रेवल+लेजर' ने 2019 का बेस्ट होटल्स एंड रिसोर्ट्स अवाॅर्ड्स ‘द लीला पैलेस उदयपुर' को दिया था. दरअसल, मैग्जीन ने सर्वे कर दुनिया की टॉप-100 होटलों की सूची जारी की थी, जिसमें उदयपुर के इस पैलेस को पहला स्थान मिला था.