विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2023

झील से घिरा वो आलीशान होटल, जहां हो रही है Raghav-Parineeti की शादी; जानें अंदर से दिखता है कैसा?

Raghav Chadha-Parineeti Chopra Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा  24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे. कपल ने अपनी शादी के लिए जिस आलीशान महल को फाइनल किया है वो बेहद ही भव्य है. आइये जानते हैं इस पैलेस की भव्यता और एक दिन का किराया कितना है.

झील से घिरा वो आलीशान होटल, जहां हो रही है Raghav-Parineeti की शादी; जानें अंदर से दिखता है कैसा?
राघव और परिणीति की शादी 'द लीला पैलेस' में होगी. जानें इस होटल की खासियत.

राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा  (Parineeti Chopra) की शादी 24 सितंबर को उदयपुर (Udaipur) में होगी. शादी की रस्में दो दिनों तक चलने वाली हैं. इस शादी में कपल के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे. परिणीति और राघव  ने अपनी शादी के लिए जिस आलीशान महल को फाइनल किया है वो बेहद ही शानदार है.

न्यूयॉर्क

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा  24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे.

कपल ने  द लीला पैलेस (The Leela Palace Udaipur) उदयपुर को अपनी शादी के लिए फाइनल किया है. उदयपुर का द लीला पैलेस शहर से करीब 8 किमी दूर अरावली पर्वत और पिछोला झील के पास स्थित है. होटल को केरल निवासी सीपी कृष्णन नायर ने दिसंबर 2009 में बनावाया था. 4 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल सफेद पत्थरों से बना है.

राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा  24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे.

सबसे खास बात ये है कि द लीला पैलेस होटल का डायनिंग एरिया कांच से बना हुआ है और बेहद ही खूबसूरत है.

इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, 2 बड़े गार्डन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स,लक्जरी टेंट स्पा, ईएसपीए, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.

इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, 2 बड़े गार्डन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स,लक्जरी टेंट स्पा, ईएसपीए, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.

इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां जैसी सुविधाए हैं.

किले नुमा इमारत में खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी के साथ-साथ शानदार इंटीरियर भी है. होटल में मेवाड़ी अंदाज में मेहमानों का स्वागत किया जाता है.

इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, 2 बड़े गार्डन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स,लक्जरी टेंट स्पा, ईएसपीए, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.

रॉयल सूट में सोने जैसे गुंबद बने हैं, वही कांच से तैयार ठीकरी आर्ट किया गया है जो मेवाड़ के कल्चर को रिप्रेजेंट करता है.

इस पैलेस में 72 कमरें, 8 भव्य सुइट्स, 2 बड़े गार्डन, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स,लक्जरी टेंट स्पा, ईएसपीए, मिनी जू, ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.

रॉयल सूट में सोने जैसे गुंबद बने हैं, वही कांच से तैयार ठीकरी आर्ट किया गया है जो मेवाड़ के कल्चर को रिप्रेजेंट करता है.

अरावली पर्वत और पिछोला झील की शांति में बना लीला पैलेस होटल शादी की मेजबानी के लिए एक प्रमुख केंद्र माना जाता है. 

इस होटल में 8 कैटेगरी के कमरे हैं. इनमें महाराजा सुइट, रॉयल सुइट, डुप्लेक्स सुइट, ग्रांड हेरिटेज लेक व्यू , ग्रांड हेरिटेज गार्डन व्यू होटल के सबसे लग्जरी सुइट्स हैं. इन सबमें खास शाही झलक मिलती है.

अरावली पर्वत और पिछोला झील की शांति में बना लीला पैलेस होटल शादी की मेजबानी के लिए एक प्रमुख केंद्र माना जाता है.

आधुनिक महल के रूप में यह मेवाड़ी रियासतों के समृद्ध ऐतिहासिक महत्व को भी संजोए हुए है.

इस होटल के दो रात का किराया 2 करोड़ रुपये के बीच होता है. जबकि इस होटल के एक कमरे का एक रात का किराया 50,000 से 10,00000 रुपये के बीच होता है. इस होटल में आने वाले मेहमानों को झीलों के बीच शांति अनुभव भी मिलता है.

ये भी पढ़े: Parineeti-Raghav Wedding: राघव-परिणीति का उदयपुर में शानदार वेलकम, लीला पैलेस में 23 से रस्में

किसी आधुनिक महल के रूप में यह मेवाड़ी रियासतों के समृद्ध ऐतिहासिक महत्व को भी संजोए हुए है

ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए भी इस महल में हैं.

होटल के कमरों में राजस्थानी शैली के साथ- साथ विंटेज चीजें मिलती हैं. यहां का फर्नीचर सागवान की लकड़ी से और चंदन की लकड़ी से बना हुआ है. यहां आने वाले को राजशाही ठाटबाट का एहसास होता है. मेहमानों के लिए अलग-अलग सुविधाए दी गई हैं.

 ऑर्गेनिक गार्डन जैसी सुविधाए हैं.

होटल को मार्बल, ठीकरी आर्ट, हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. 

द लीला पैलेस को मार्बल, ठीकरी आर्ट, हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां, सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम इसकी खासियत है.

होटल को मार्बल, ठीकरी आर्ट, हाथ से की गई नक्काशी से सजाया गया है. कमरे के अंदर झरोखे जैसी खिड़कियां, सेलिब्रिटी और गेस्ट का मेवाड़ी अंदाज में वेलकम इसकी खासियत है.

 द लीला पैलेस राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को बयां करने वाले 72 भव्य कमरों और सुइट्स के साथ शाही अंदाज का एहसास करवाता है.

बता दें कि न्यूयॉर्क की विश्व प्रसिद्ध ट्रेवल मैग्जीन ‘ट्रेवल+लेजर' ने 2019 का बेस्ट होटल्स एंड रिसोर्ट्स अवाॅर्ड्स ‘द लीला पैलेस उदयपुर' को दिया था. दरअसल,  मैग्जीन ने सर्वे कर दुनिया की टॉप-100 होटलों की सूची जारी की थी, जिसमें  उदयपुर के इस पैलेस को पहला स्थान मिला था.

ये भी पढ़ेः Parineeti-Raghav Wedding: परिणीति-राघव की शादी की ‘पार्टी' शुरू, 24 सितंबर को लेंगे 7 फेरे, कौन-कौन बनेंगे मेहमान?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close