
Neha Dhupia Latest: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने पल-पल की जानकारी अपने फैंस के बीच शेयर करती हैं. नेहा धूपिया जो भी बात कहती हैं, उसको लोग काफी गंभीरता से लेते हैं. इन दिनों ब्रेस्टफीडिंग वीक चल रहा है. इस मौके पर 'फ्रीडम टू फीड' से जुड़ी एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने ब्रेस्ट फीडिंग और महिलाओं पर खुलकर बात की. इसके अलावा उन्होंने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं.
नेहा धूपिया ने ये कहा
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने इस विषय पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि जब मैंने पहली बार 'फ्रीडम टू फीड' शुरू किया था तो यह मेरे निजी अनुभव से आया था. उस वक्त में असुरक्षित आलोचना और बिल्कुल अलग ही महसूस कर रही थी. जो मेरे जीवन का सबसे मजबूत समय होना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं था. मेरा मानना है कि जब हम अपनी कहानी बताने के लिए एक साथ आते हैं तो यह प्रभावशाली हो सकता है. इस साल इस बातचीत को और भी प्रभावशाली बनाना चाहती हूं. क्योंकि किसी भी महिला को सिर्फ अपने बच्चे को दूध पिलाने में शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए.
नेहा धूपिया का वर्कफ्रंट
अगर नेहा धूपिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म बेड न्यूज में आखिरी बार नजर आई थीं. बता दें, साल 2018 में नेहा ने एक्टर अंगद बेदी के साथ शादी की थी. जिसके बाद नवंबर में उन्होंने बेटी को जन्म दिया. नेहा धूपिया के फैंस अब उनकी आने वाली फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे नेहा धूपिया अपनी बोल्ड इमेज के लिए जानी जाती हैं. क्योंकि उन्होंने फिल्म जूली में बोल्ड किरदार निभाया था. नेहा धूपिया फिल्म में प्रोस्टिट्यूट के किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद नेहा धूपिया की गिनती बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होने लगी. जिसके बाद नेहा नो काफी बड़ी फिल्मों में भी काम किया.
ये भी पढ़ें: नेशनल अवार्ड मिलने पर शशि थरूर ने शाहरुख खान को दी बधाई, एक्टर ने भी दिया मजेदार जवाब