
Kartik Aaryan News: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं. कार्तिक ने अपनी मेहनत से बॉलीवुड (Bollywood) में बड़ा मक़ाम हासिल किया है. कार्तिक आर्यन के सोशल मीडिया पर 31 Million से ज़्यादा फॉलोवर्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक्टर कार्तिक का एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो की खास बात है कि इसे चुनावों (Assembly Elections) से जोड़कर देखा जा रहा हैं. वीडियो की मानें तो इसमें एक्टर कार्तिक आर्यन, कमलनाथ (Kamalnath) की घोषणापत्र का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं कि कार्तिक आर्यन कांग्रेस (Congress) को सपोर्ट करते हैं. वैसे ये तो हो गई वायरल वीडियो की बात...अब ताज़ा खबरों की मानें तो एक्टर ने खुद इस वीडियो को लेकर अपना रिएक्शन दिया हैं. आइए आपको बताते हैं कि कार्तिक आर्यन का खुद इस वायरल वीडियो को लेकर क्या कहना हैं?
यह भी पढ़ें : कभी टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं Urmila Matondkar, एक फैसले से कैसे बर्बाद हुआ करियर?
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
जैसा कि हम जानते हैं कि कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्तिक आर्यन कमलनाथ की घोषणाओं का प्रचार कर रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन कार से उतरते हैं और उनके आस पास के लोगों को कमलनाथ की घोषणाओं के बारे में बताते हैं. वीडियो देखने के बाद यह खबर तक फैल गई कि कार्तिक आर्यन कमलनाथ का प्रचार कर रहे हैं. लेकिन आपको बता दें कि यह वीडियो फेक है. आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं.
Finally Bollywood has woken up towards the Indian National Congress.
— Ravinder Kapur. (@RavinderKapur2) October 30, 2023
Bollywood heartthrob Kartik Aryan
has extended his support for Indian National Congress in #MadhyaPradeshElections2023 🔥🔥🔥❤️👌👇
Yet another great campaign from @INCMP pic.twitter.com/1TEJxfFLvm
कार्तिक आर्यन ने बताई वीडियो की सच्चाई
कार्तिक आर्यन ने पहले ट्विटर (X) पर वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि,''यह असली वीडियो है, बाकी सब फेक है. आपको बताते हैं, यह वीडियो डिजनी हॉटस्टार ने एक महीने पहले रिलीज किया था. जिसमें वह बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में और वर्ल्ड कप 2023 का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं.
This is the REAL AD @DisneyPlusHS
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) October 30, 2023
Rest all is Fake 🙏🏻 pic.twitter.com/jWPTnbgpIK
कार्तिक की आने वाली फिल्में
कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) है जो कि अगले साल 14 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में पहली बार कार्तिक आर्यन और कबीर खान (Kabir Khan) की जोड़ी दर्शकों के सामने आ रही है. फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है. जो 1965 के भारत पाक युद्ध के दौरान घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें : 15 साल से Sikandar Kher कर रहे इंडस्ट्री में स्ट्रगल, हासिल नहीं हुआ पिता जैसा मुकाम