
Independence Day 2025: आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश ऊर्जा से भरा हुआ है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में भी इस दिन को लेकर जोश दिखाई दे रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस दिन को खास तरीके से बना रहे हैं. हाल ही में काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर तिरंगे की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा है कि हमारे देश और उसकी शानदार भावनाओं को सलाम, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
इन सेलिब्रिटीज ने भी दी शुभकामनाएं
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी फोटो शेयर की, जिसमें वहा वर्कर्स के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि आजादी का एहसास और भी अच्छा लगता है और हम अपने आसपास की जमीन का ध्यान रखते हैं. बीच पर वॉलीबॉल खेल रहा था तभी कुछ असली हीरो मिले जो हमारे बीच को साफ कर रहे थे. मुस्कान से भरे दिल से जुड़े हुए लोग. वहीं अनुपम खेर ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया, जिसमें वह कुर्ता पहने नजर आ रहे, बैकग्राउंड में तिरंगा झंडा लहराता हुआ दिख रहा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि विश्व भर में रह रहे सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई. प्रभु से प्रार्थना है कि हमारे देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें, जय हिंद.
सुनील शेट्टी ने ये कहा
सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वह कभी तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं, कभी सेवा के जवानों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है कि हमारी सेना जैसी कोई ताकत नहीं, भारतवासी होने पर मुझे गर्व है. मैं उन वीर जवानों को सलाम करता हूं जो हमारे देश की रक्षा करते हैं और हमें आजादी से जीने देते हैं.
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी की स्पीच को कंगना रनौत ने बताया शानदार