विज्ञापन

सिनेमा प्रेमियों हो जाएं तैयार, जून में रिलीज होंगी ये फिल्में

Films In June 2025: आमिर खान काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. जहां उनकी फिल्म सितारे जमीन पर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.

सिनेमा प्रेमियों हो जाएं तैयार, जून में रिलीज होंगी ये फिल्में
Films In June 2025

Films In June 2025: इस साल जून (June) का महीना बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस महीने में काफी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही हैं. जिनमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर काजोल (Kajol) आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्मों के नाम शामिल हैं. बता दें, 2025 लोगों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है, क्योंकि इस साल और भी मल्टी स्टार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी. जो अगले महीने जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं.

सितारे जमीन पर 

आमिर खान काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. जहां उनकी फिल्म सितारे जमीन पर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. ट्रेलर के रिलीज के बाद आमिर खान के फैंस में एक्साइटमेंट और बढ़ चुका है. यह फिल्म 20 जून को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म से आमिर खान को भी काफी उम्मीदें हैं. जहां आमिर खान के फैंस भी उनको नए किरदार में देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं.

हाउसफुल 5 

हाउसफुल 5 भी 6 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अगर इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है. जिसमें संजय दत्त, नरगिस फाखरी, अभिषेक कपूर जैसे तमाम एक्टर्स के नाम शामिल हैं. दर्शक भी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं.

मां 

एक्ट्रेस काजोल काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं. बता दें, उनकी फिल्म 27 जून को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह एक हॉरर फिल्म है. काजोल पहली बार किसी हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं. काजोल के फैंस उनको इस अवतार में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें : रूपाली गांगुली का एंटी-नेशनल पोस्ट करने वाले पर फूटा गुस्सा, कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close