विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

इस महीने का आखिरी हफ्ता है बहुत ही खास, ये फिल्में सिनेमाघरों में होंगी रिलीज

Films In June 2025: राजकुमार राव की फिल्म मालिक 20 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब राजकुमार राव एक्शन अवतार में नजर आएंगे.

इस महीने का आखिरी हफ्ता है बहुत ही खास, ये फिल्में सिनेमाघरों में होंगी रिलीज
Films In JUNE 2025

Films In June 2025: यह महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस महीने काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. जिसमें कुछ फिल्में पहले ही सिनेमाघरों में आ चुकी हैं. उनमें सबसे पहले नाम हाउसफुल 5 (Housefull 5) का आता है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस महीने के आखिरी सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं और इनका इंतजार भी दर्शक काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

मालिक

राजकुमार राव की फिल्म मालिक 20 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब राजकुमार राव एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस फिल्म में आपको क्राइम, पॉलिटिक्स सब कुछ देखने के लिए मिलेगा. इस फिल्म में पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं.

सितारे जमीन पर

आमिर खान की यह फिल्म 20 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. क्योंकि आमिर खान काफी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में आमिर खान एक स्पोर्ट्स कोच के किरदार में नजर आएंगे.

मां 

एक्ट्रेस काजोल की फिल्म 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह एक हॉरर फिल्म है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब काजोल किसी हॉरर फिल्म में नजर आने वाली हैं. काजोल के फैंस भी उनको इस हॉरर फिल्म में देखने के लिए काफी बेताब हैं. फिल्म का टीजर काफी समय पहले रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों को काफी डरा रहा है. काजोल भी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़े: 'मैं बच्चा पैदा करने की मशीन नहीं हूं', जानें विद्या बालन ने ऐसा क्यों कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close