
Films And Series On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) हमेशा ही अपने दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आता है. जहां काफी फिल्म मेकर्स अपनी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं. यह महीना सिनेमा के चाहने वालों के लिए बहुत अच्छा रहा है. क्योंकि इस महीने में काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जहां कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं तो कुछ फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप इस हफ्ते अपने घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.
कुबेर
कुबेर एक तेलुगू क्राइम ड्रामा फिल्म है. फिल्म 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को नजर आएगी. बता दें, ये दोनो एक्टर्स साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार हैं. ये एक्टर्स को नॉर्थ जोन में भी काफी पसंद किया जाता है.
स्पेशल ऑप्स 2
ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. यह 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में के के मेनन, सैयामी खेर जैसे तमाम एक्टर्स नजर आने वाले हैं. फिल्म का पिछला भाग सुपरहिट रहा था. जहां दर्शक सीरीज के इस सीजन से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
वीर दास
वीर दास का कॉमेडी शो 'वीर दास' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है. यह शो 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. जहां दर्शक कॉमेडी शो का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो के अलावा तेलुगू एक्शन ट्रेलर फिल्म 'भैरवम' भी 18 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है. हम कह सकते हैं कि यह आने वाला महीना सिनेमा के चाहने वालों के लिए बहुत ही खास है और फिल्म और सीरीज में आप अपने परिवार के साथ घर बैठे आनंद के साथ देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: संजय कपूर की बेटी का बॉलीवुड डेब्यू हुआ फेल, फिल्म का अभी तक का कलेक्शन