विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

Filmfare OTT Award 2023: ओटीटी अवार्ड में आलिया भट्ट और मनोज बाजपेजी का जलवा, यहां देखें पूरी लिस्ट

फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन 26 नवंबर को किया गया, जिसमें कई फिल्मी हस्तियों को इस अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. इस लिस्ट में आलिया भट्ट, मनोज बाजपेयी, राज कुमार राव, विजय वर्मा जैसे कई बड़े कलाकार के नाम शामिल हैं.

Filmfare OTT Award 2023: ओटीटी अवार्ड में आलिया भट्ट और मनोज बाजपेजी का जलवा, यहां देखें पूरी लिस्ट
आलिया भट्ट और मनोज बाजपेयी को मिला फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स.

Filmfare OTT Award 2023: ओटीटी पर बेहतरीन फिल्में और सीरीज को सम्मान देने के लिए 26 नवंबर को फिल्ममेयर ओटीटी अवॉर्ड (Filmfare OTT Award 2023) का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई फिल्मी हस्तियों को  अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आलिया भट्ट, मनोज बाजपेयी, राज कुमार राव, विजय वर्मा जैसे कलाकारों ने ये अवॉर्ड अपने नाम किया. 

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड विनर लिस्ट 2023

बेस्ट सीरीज-स्कूप
बेस्ट सीरीजी क्रिटिक्स- ट्रायल बाय फायर
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज- विक्रमादित्य मोटवानी (जुबली)
बेस्ट डायरेक्टर क्रिटिक्स-रंदीप झा (कोहरा)
बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल): ड्रामा सुविन्दर विक्की (कोहरा)
बेस्ट एक्टर, सीरीज (मेल), क्रिटिक्स: विजय वर्मा (दहाड़)
बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल): ड्रामा,राजश्री देशपांडे (ट्रायल बाय फायर)
बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल), क्रिटिक्स: ड्रामा करिश्मा तन्ना (स्कूप)

ये भी पढ़े: राजकुमार कोहली की प्रेयर मीट में सनी देओल ने की ऐसी हरकत, लोग करने लगे ट्रोल

बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल), क्रिटिक्स: सोनाक्षी सिन्हा (दहाड़)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (मेल): ड्रामा बरुण सोबती (कोहरा)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): ड्रामा तिलोत्तमा शोम (दिल्ली क्राइम सीजन 2)
बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल): कॉमेडी अभिषेक बनर्जी (द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस)
बेस्ट एक्टर सीरीज (फीमेल): कॉमेडी मानवी गगरू (टीवीएफ ट्रिपलिंग)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर,सीरीज(मेल): कॉमेडी अरुणाभ कुमार (टीवीएफ पिचर्स एस2)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज (फीमेल): शेरनाज़ पटेल (टीवीएफ ट्रिपलिंग एस3)
बेस्ट कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): टीवीएफ पिचर्स एस2
बेस्ट नॉन-फिक्शन ओरिजन,सीरीज/स्पेशल:सिनेमा मरते दम तक
बेस्ट फिल्म - सिर्फ एक बंदा काफी है
बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म-अपूर्व सिंह कार्की (सिर्फ एक बंदा काफी है)
बेस्ट एक्टर, फिल्म (मेल) मनोज बाजपेयी (सिर्फ एक बंदा काफी है)
बेस्ट एक्टर क्रिटिक(मेल), फिल्म राजकुमार राव (मोनिका ओ माय डार्लिंग)
बेस्ट एक्टर, फिल्म (फीमेल), आलिया भट्ट (डार्लिंग्स)
बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स (फीमेल), फिल्म शर्मिला टैगोर (गुलमोहर), सान्या मल्होत्रा ​​(कटहल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म (मेल), सूरज शर्मा (गुलमोहर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, फिल्म (फीमेल), अमृता सुभाष (लस्ट स्टोरीज़ 2), शेफाली शाह (डार्लिंग्स)

यह भी पढ़ें : Bollywood news : महानायक अमिताभ बच्चन ने 50 करोड़ की "प्रतीक्षा" किसके नाम की, जानिए?

शॉर्ट फिल्म के लिए भी दिया गया ओटीटी अवार्ड

बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन)-जहान
बेस्ट डायरेक्टर, शॉर्ट फिल्म-साक्षी गुरनानी (ग्रे)
बेस्ट एक्टर शॉर्ट फिल्म (मेल)-मानव कौल (फिर कभी)
बेस्ट एक्टर शॉर्ट फिल्म (फीमेल)-मृणाल ठाकुर (जहान)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म के लिए पॉपुलर चॉइस पुरस्कार-सोल-कढ़ी

यह भी पढ़ें : Bollywood News : राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में कैमियो करने जा रहे हैं आमिर खान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Bollywood News: निमृत कौर ने बताया शादी का प्लान, साथ थे अभिषेक बच्चन
Filmfare OTT Award 2023: ओटीटी अवार्ड में आलिया भट्ट और मनोज बाजपेजी का जलवा, यहां देखें पूरी लिस्ट
Exclusive Interview: Singer Madhubanti Bagchi told, why did you cast Tamannaah Bhatia in 'Aaj Ki Raat'?
Next Article
Exclusive Interview: सिंगर मधुबंती बगची ने बताया, 'आज की रात' में तमन्ना भाटिया को क्यों लिया?
Close