विज्ञापन

विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली के बारे में कही ये बड़ी बात

Sanjay Leela Bhansali Film: विक्की कौशल ने कहा कि मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं सेट पर कहीं ज्यादा रिलैक्स होकर जाता हूं. मुझे अपने किरदार को लेकर अपनी सोच को जबरदस्ती तय करने की जरूरत महसूस नहीं होती.

विक्की कौशल ने संजय लीला भंसाली के बारे में कही ये बड़ी बात
bollywood news

Sanjay Leela Bhansali Film: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आगामी फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एक साथ नजर आएंगे. एक ऐसा सिनेमाई सहयोग जो वाकई असाधारण होने का वादा करता है. एक निर्देशक के रूप में एसएलबी हमेशा अपने कलाकारों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाते हैं. 'लव एंड वॉर' में उनके साथ काम कर रहे विक्की कौशल का मानना है कि ऐसे निर्देशक के साथ काम करने की आजादी, जो अपने शिल्प और किरदारों पर पूरी पकड़ रखता हो, बेमिसाल होती है.

रिलैक्स होकर जाता हूं

विक्की कौशल ने कहा कि मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं सेट पर कहीं ज्यादा रिलैक्स होकर जाता हूं. मुझे अपने किरदार को लेकर अपनी सोच को जबरदस्ती तय करने की जरूरत महसूस नहीं होती. विक्की मानते हैं कि तैयारी बेहद जरूरी है, लेकिन वह खोज और प्रयोग की गुंजाइश भी छोड़ते हैं. बेशक, मुझे अपना किरदार पता होता है. लेकिन किसी सीन में कैसे जाना है, उसे कैसे अप्रोच करना है और भावनात्मक रूप से उसमें कैसे पूरी तरह डूबना है. यहीं वह एक मास्टर हैं. उन्होंने कहा कि लव एंड वॉर के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा कि वह इस बात के उस्ताद हैं कि किसी खास परिस्थिति में यह किरदार, या दो किरदार, या तीन किरदार क्या-क्या कर सकते हैं. इसकी संभावनाओं को तलाशना. उस तलाश में बहुत खुशी और जबरदस्त एड्रेनालिन होता है और एक अभिनेता के तौर पर वह आपको यही करने के लिए प्रेरित करते हैं.

शूट खत्म होने के बाद

विक्की ने यह भी बताया कि यह रचनात्मक संतुष्टि शूट खत्म होने के बाद भी उनके साथ रहती है. हालांकि यह एहसास बिना असहजता के नहीं आता. उन्होंने माना कि शुरुआत में यह प्रक्रिया काफी बेचैन करने वाली होती है. शुरुआत में यह बहुत नर्व-रैकिंग होता है. उन्होंने कहा कि खासकर तब जब अभिनेता किसी एक भावनात्मक विकल्प पर अभी पूरी तरह कमिट नहीं होता. कुछ संभावनाएं स्वाभाविक रूप से नहीं आतीं, लेकिन आप उन्हें पाने की कोशिश करते हैं, वहां तक पहुंचते हैं. अब संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की प्रतिभाशाली तिकड़ी के साथ भंसाली के इस भव्य सहयोग को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार बेहद रोमांचक है.

यह भी पढ़ें : हैप्पी पटेल के निर्देशक वीर दास ने जानें क्यों आमिर खान के साथ काम करना बताया खास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close