Love & War Latest: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) जिन्हें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकरों में गिना जाता है. 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म लव एंड वॉर (Love & War) लेकर आ रहे हैं. यह एक ग्रैंड हिस्टोरिकल ड्रामा है, जिसमें पहली बार आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एक साथ लीड रोल में नजर आएंगे. भव्य सेट्स, दमदार कोरियोग्राफी और इमोशनल म्यूजिक के लिए मशहूर भंसाली इस फिल्म के जरिए दर्शकों को एक शानदार सिनेमैटिक अनुभव देने की तैयारी में हैं.
भरोसेमंद सूत्र
ऐसे में आ रही फिल्म के 2027 में रिलीज होने की खबर पर फिल्म से जुड़े एक भरोसेमंद सूत्र ने लव एंड वॉर की 2027 रिलीज की खबरों को गलत बताते हुए कहा है कि फिल्म 2026 में ही रिलीज होगी. सूत्र के मुताबिक, संजय लीला भंसाली हाल ही में फिल्म का एक गाना शूट कर चुके हैं और साथ ही फिल्म के ज्यादातर अहम सीन पहले ही पूरे किए जा चुके हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र के मुताबिक फिल्म का पहला गाना 20 जनवरी से गोरेगांव फिल्म सिटी में शूट होगा, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल एक साथ नजर आएंगे. कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करेंगे और यह हाई-एनर्जी ट्रैक भंसाली के सिग्नेचर स्टाइल में होगा. इसके अलावा, दूसरा गाना फरवरी में श्यामक डावर की कोरियोग्राफी में शूट किया जाएगा, जो पहले से भी बड़ा और एक्सपेरिमेंटल होगा. यह गाना वॉर पीरियड में चल रहे लव ट्रायंगल की इमोशनल फील को और मजबूती देगा. फिल्म के इन म्यूजिकल ट्रैक्स को देखते हुए इसे 2026 का एक बड़ा सिनेमैटिक इवेंट माना जा रहा है.
तीनों साथ आएंगे नजर
ऐसा पहली बार हो रहा है जब रणबीर, आलिया और विक्की एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इनके फैंस तीनों को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं. अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि ये तीनों का फिल्म में क्या किरदार है और ये एक्टर्स नया क्या करते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें : ‘दो दीवाने सहर में' टीजर आउट: मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की मॉडर्न लव स्टोरी