
Amir Khan Cameo In Rajkumar Santoshi's Film : एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की आने वाली फिल्म लाहौर 1947 (Lahore 1947) में नजर आने वाले हैं. अब आमिर खान भी इस फिल्म में कर रहे कैमियो रोल को लेकर खबरों में बने हुए हैं. वैसे तो सनी की इस साल रिलीज हुई फिल्म गदर 2 (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : SRK की जगह "पहेली" में था यह एक्टर, बिन बताए अमोल पालेकर ने किया था आउट
"लाहौर" में दिखेंगे अमिर
राजकुमार संतोषी की फिल्म लाहौर 1947 में आमिर खान एक कैमियो रोल में नजर आएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए अमिर खान 12 दिन शूटिंग करेंगे. उनका फिल्म में कैमियो रोल काफी बड़ा होगा. जोकि फिल्म की कहानी का बड़ा हिस्सा होगा. पहले फिल्म का नाम "जिसने लाहौर नहीं देखा" रखा गया था. लेकिन बाद में मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर ''लाहौर 1947'' रख दिया.
इस दिन शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक अभी यह फिल्म प्रीप्रोडक्शन स्टेज पर चल रही है. सनी देओल की यह फिल्म अगली साल जनवरी 2024 में फ्लोर पर जाने वाली है. यह खबर आने के बाद अमिर और सनी देओल के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
क्या आमिर-सनी के बीच सब कुछ नहीं था ठीक ?
आमिर खान और सनी देओल दोनो ही बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आयी थी कि दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं हैं. बात तब की है जब आमिर खान की फिल्म "दिल" और सनी देओल की फिल्म "घायल" 22 जून 1990 को साथ रिलीज हुई थी. आमिर चाहते थे कि सनी अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बड़ा दें, लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया. यह दोनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : SRK की जगह "पहेली" में था यह एक्टर, बिन बताए अमोल पालेकर ने किया था आउट