विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

फेमस डायरेक्टर से लिया पंगा, फिर कर ली को स्टार से लड़ाई, विवादों में रहने वाला ये एक्टर एक शो से बन करोड़पति, पहचाना क्या?

फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज एक्टिंग के करियर में बड़ा नाम कर चुका है. ये बच्चा एक नहीं बल्कि कई वजहों से विवादों में रहा है. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

फेमस डायरेक्टर से लिया पंगा, फिर कर ली को स्टार से लड़ाई, विवादों में रहने वाला ये एक्टर एक शो से बन करोड़पति, पहचाना क्या?
फोटो में दिख रहा ये बच्चा आज बन गया है बड़ा स्टार
नई दिल्ली:

बचपन की इस तस्वीर में भोला और मासूम सा दिखाई दे रहा ये लड़का आज की तारीख में हैंडसम हंक है, जिसके करियर की शुरूआत मॉडलिंग से हुई. ऊंचे कद और स्टाइलिश लुक वाले इस मॉडल को नजरअंदाज करना आसान नहीं था. देखते ही देखते फिल्म और टीवी  सीरियल के ऑफर मिलने लग गए. ये बात और है कि कामयाबी के साथ साथ विवाद भी चलते रहे. एक बड़े फिल्म डायरेक्टर प्रड्यूसर से हुआ विवाद अदालत तक पहुंचा. टीवी के सबसे लोकप्रिय सीरियल का अहम हिस्सा रहे तो को एक्टर से भी अनबन की खबरें सुनाई देती रहीं. ये एक्टर हैं सुधांशु पांडे जो अनुपमा में वनराज बन कर खासी सुर्खियां बटोर चुके हैं.

राकेश रोशन से रहा विवाद 

सुधांशु पांडे का ऋतिक रोशन के पापा राकेश रोशन के साथ विवाद हो चुका है. जो अदालत तक पहुंचा था. एक्टर ने राकेश रोशन और फिल्म मेकर संजय गुप्ता पर ये फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधांशु पांडे का दावा था कि दोनों ने ‘फरमाइशें' की स्क्रिप्ट चुरा कर काबिल नाम से उसे रिटाइटल कर दिया है. इस  शिकायत के बाद राकेश रोशन ने भी सुधांशु पांडे के खिलाफ डिफेमेशन का केस फाइल करने का फैसला कर लिया था.

अनुपमा शो से हुए पॉपुलर

सुधांशु पांडे में यूं तो हर किस्म का हुनर है. वो एक्टर तो कमाल के है हीं, लुक्स में भी लाजवाब हैं. इसके अलावा वो सिंगिंग का भी शौक रखते हैं. अपने कुछ एल्बम्स के लिए वो खुद गाना गा भी चुके हैं और उसे शब्दों से सजा भी चुके हैं. लेकिन घर घर तक पहुंचने वाली पॉपुलैरिटी उन्हें मिली शो अनुपमा से. जिसमें वो वनराज के किरदार में  दिखे. इस शो में उनकी लीड कास्ट रूपाली गांगुली से भी अनबन चलती रही. हालांकि दोनों ही स्टार अपने-अपने स्तर पर उन बातों को नकारते रहे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close