Critics Choice Awards 2024 winner list : हॉलीवुड में 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड 2024 (Critics Choice Award 2024) की शुरुआत रविवार से हो चुकी है. बता दें, यह अवार्ड लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में संपन्न हो रहा है. इस बीच क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड की विनर लिस्ट सामने आ गई है. आखिर कौन सी फिल्म ने कौन सा अवार्ड जीता हैं. यह हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में खरीदा करोड़ों का प्लॉट, राम मंदिर से महज 15 मिनट की दूरी पर बनाएंगे आलीशान घर
'ओपेनहाइमर' ने बाजी मारी
29वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड की विनर लिस्ट सामने आ गई है. फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है. वहीं फिल्म के निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्हें इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. इसके अलावा भी ओपेनहाइमर का नाम अलग-अलग कैटेगरी में 13 नॉमिनेशंस में शामिल रहा.
Congratulations to “Oppenheimer”⭐️
— Critics Choice Awards (@CriticsChoice) January 15, 2024
The film has won the #CriticsChoice Award for BEST PICTURE!#CriticsChoiceAwards #Oppenheimer @OppenheimerFilm pic.twitter.com/NEzIv9UMhX
'बार्बी' ने जीते 6 अवार्ड
वहीं फिल्म बार्बी (Barbie) ने छह अवार्ड अपने नाम किए हैं. बार्बी को बेस्ट कॉमेडी और बेस्ट सॉन्ग 'आई एम जस्ट केन' का अवार्ड मिला है. यह फिल्म ओपेनहाईमर के बाद सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाली फिल्म रही.
29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड की पूरी विनर लिस्ट
बेस्ट फिल्म - ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेस - एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स
बेस्ट एक्टर - पॉल जियामाटी, द होल्डोवर्स
बेस्ट डायरेक्टर - क्रिस्टोफर नोलन, ओपेनहाइमर
सपोर्टिंग बेस्ट एक्टर - रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर
सपोर्टिंग बेस्ट एक्ट्रेस - दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ, द होल्डोवर्स
ड्रामा सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिल्ली क्रुडप, द मॉर्निंग शो
ड्रामा सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन
कॉमेडी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - एबन मॉस-बैराच, द बियर
कॉमेडी सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - मेरिल स्ट्रीप, ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
लिमिडेट सीरीज में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - जोनाथन बैली, फैलो ट्रेवलर
लिमिडेट सीरीज बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - मारिया बैलो, बीफ
बेस्ट कॉमेडी - बार्बी
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - होयते वेन होयतेमा, ओपेनहाइमर
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग - आई एम जस्ट केन, बार्बी
बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज सीरीज - ल्यूपिन
बेस्ट टॉक शो - लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
बेस्ट कॉमेडी सीरीज - द बियर
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म - एनाटॉमी ऑफ अ फाल
बेस्ट ड्रामा सीरीज - सक्सेशन
बेस्ट मूवी मेड फोर टेलीविजन - क्विज लेडी
बेस्ट एनिमेटिड सीरीज - स्कॉट पिलग्रिम टेक्स ऑफ
यह भी पढ़ें : Bollywood News : सुबह की फ्लाइट लेना पड़ा राधिका आप्टे भारी, पैसेंजरों के साथ एयरोब्रिज में हुई लॉक