
Animal Movie: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग मूवी एनिमल जिसके धासू ट्रेलर ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया है. लंबे बाल, लंबी दाढ़ी, गजब के एक्सप्रेशन, जबरदस्त एक्शन सीन और धमाकेदार डायलॉग्स की वजह से दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में आपको रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) की बेहद ही खूबसूरत कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी. वहीं फिल्म एनिमल (Animal) के ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म के मेकर्स पर एक मुसीबत आन पड़ी हैं. फिल्म के मेकर्स पर फिल्म के एक सीन को चोरी करने का आरोप लगा है.
इस सीन पर उठे सवाल
दरअसल, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की एनिमल फिल्म के ट्रेलर में एक ऐसा सीन दिखाया गया है, जिसमें रणबीर कपूर गंडासा (Gandasa) चलाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सीन हॉलीवुड की फिल्म 'ओल्ड बॉय' (Old Boy) से कॉपी किया गया है. लेकिन यहां पर जिस 'ओल्ड बॉय' के सीन की बात हो रही है, उसमें न तो बैकग्राउंड म्यूजिक है, न ही इसे बहुत सिनेमैटिक तरीके से दिखाया गया है. न ही हीरो के फेस पर बहुत तरह के एक्सप्रेशन नजर आते हैं. इस सीन में फिल्म का हीरो बहुत ही सिंपल तरीके से लोगों को मार रहा है, उनसे लड़ रहा है.और इस सीन में मार खाते लोगों ने अपने सिर पर किसी भी तरह का कोई भी हेडगीयर नहीं पहना हुआ है.
ओल्ड बॉय के सीन से अलग है एनिमल का गंडासा सीन
रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें एक सीन दिखाया गया है, जिसमें रणबीर कपूर बहुत सारे लोगों से फाइट कर रहे हैं और उसमें वह गंडासा का यूज कर रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर के गंडासा वाले सीन की बात करें तो उसे काफी सिनेमैटिक टच दिया गया है. इस सीन में रणबीर के चेहरे पर गुस्सा, बेचैनी है...जिसे काफी खतरनाक लुक के साथ दिखाया गया है. इतना ही नहीं बैकग्राउंड में म्यूजिक भी दिया गया है और लोगों ने हेडगीयर भी पहना है. ऐसे में अगर दोनों सीन की तुलना की जाए तो यह दोनों बिल्कुल अलग है. इसके बावजूद फिल्म के मेकर्स पर इस सीन को चोरी करने का आरोप लगाया जा रहा है.
>
इस दिन रिलीज होगी एनिमल
आपको बताते चलें कि रणबीर कपूर ,रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल स्टारर यह फिल्म 1 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो रही है. फिल्म में अनिल कपूर ने रणबीर कपूर के पिता का रोल अदा किया है. फिल्म की पूरी कहानी पिता और बेटे के बॉन्डिंग के चारो तरफ घूमती नजर आने वाली है.