Imtiaz Ali Latest: मशहूर फिल्ममेकर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने हाल ही में अपनी कल्ट फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) के सेट से जुड़ी एक प्यारी और दिलचस्प याद साझा की, जिसने दर्शकों को खूब गुदगुदाया. यह बातचीत उनकी फिल्म की बाल कलाकार रही संजना सांघी के साथ हुई, जो उस समय सिर्फ 13 साल की थीं.
जब किसी सीन की ब्रीफिंग
स्टेज पर अपने शुरुआती अनुभवों को याद करते हुए संजना ने कहा कि मैं तब सिर्फ 13 साल की थी. इम्तियाज सर जब किसी सीन की ब्रीफिंग देते थे, तो मुझे सच में हिप्नोटाइज जैसा महसूस होता था. रॉकस्टार के आखिरी सीन की शूटिंग के दौरान, जॉर्डन (रणबीर कपूर) और मैं एक ऐसे कमरे में इंतजार कर रहे थे. जहां लोग ब्लड टेस्ट करवाते हैं. वो सीन करोल बाग के एक हॉस्पिटल में शूट हुआ था. अचानक इम्तियाज सर ने हमें धक्का देकर कहा चलो, अब परफॉर्म करो. इम्तियाज अली ने इस मौके पर एक मजेदार किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है मैं संजना को एक सीन समझा रहा था, और उसने कहा कि नहीं सर, मुझे लगता है इसे दूसरे तरीके से करना चाहिए और रणबीर बोला कि सर, ये सही कह रही है. उस वक्त मुझे पूरे क्रू के सामने काफी इंसल्टिंग लगा, उन्होंने हसते हुए कहा.
इम्तियाज और संजना
रॉकस्टार की इस स्पेशल फैन मीट में इम्तियाज और संजना ने फिल्म की यादों, उसके संगीत, इरशाद कामिल की शायरी और रणबीर कपूर के आइकॉनिक प्रदर्शन पर भी बात की. एक ऐसी फिल्म जो आज भी पीढ़ियों को जोड़ती है. संजना के लिए रॉकस्टार वो शुरुआती मोड़ था, जिसने उन्हें एक ऐसे सफर पर आगे बढ़ाया, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. फिल्मों की जादुई दुनिया में प्रवेश का सफर. इस समय संजना अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर भी उत्साहित हैं. एक 13 साल की रॉकस्टार सेट की बच्ची कलाकार से लेकर एक ऐसी युवा आर्टिस्ट तक, जिसकी आवाज आज वैश्विक सांस्कृतिक और सामाजिक परिदृश्य में सुनी जाती है.
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बहन मीरा चोपड़ा की 'गांधी टॉक्स' का किया समर्थन, टीजर को बताया ‘अमेजिंग'