
Tiger 3 Box Office Collection : सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) दर्शकों के बीच में आ चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. इस फिल्म का सलमान के फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार था. टाइगर 3 को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे, कि चौथे दिन फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है.
रिलीज के चौथे दिन टाइगर 3 का यह रहा कलेक्शन
एक रिपोर्ट के अनुसार टाइगर 3 ने चौथे दिन 22 करोड़ के आसपास की कमाई की है. वहीं फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन 59 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 44 करोड़ कमा चुकी है. इसके बाद अगर कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 160.50 करोड़ कमा लिए हैं. दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच गया है. आपको बता दें फिल्म "टाइगर 3", 300 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाई गई है.
सलमान की वो 17 फिल्में जिसने कमाए 100 करोड़
फिल्म टाइगर 3 ने दूसरे दिन ही 100 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. टाइगर 3 सलमान की 17वीं फिल्म है, जिसने 100 करोड़ के उपर का बिजनेस कर लिया है. हम सलमान की वह 17 फिल्मों पर नजर डालते हैं.
सलमान की 100 करोड़ कमाने वाली फिल्में-
यह भी पढ़ें :Bollywood: Tiger 3 के हिट होने पर Salman Khan ने किया Celebrate...अंदर देखें VIDEO
इस एक्टर की फिल्मों ने भी कमाए 100 करोड़
सलमान खान के अलावा बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्मों ने भी 100 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार के फिल्मी करियर में उनकी 16 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
यह भी पढ़ें : Bollywood: क्या तमन्ना भाटिया की फैमिली ने किया Force? एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड से करने वाली हैं शादी