
''Panchayat 3'' : पंचायत (Panchayat) सीरीज का हर सीजन दर्शकों को बहुत पसंद आया है. लिहाजा अब दर्शकों को पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) का बेसब्री से इंतजार है. अब इस सीरीज का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आने पर सभी की उत्सुकता बढ़ गई है..
यह भी पढ़ें : Bollywood News : इवेंट में ऐसे आउटफिट में पहुंचीं मलाइका, लोग करने लगे ट्रोल
'पंचायत सीजन 3' का फर्स्ट लुक आया सामने
ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Amazon) ने पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. सीरीज के मेकर्स ने दो पिक्चर्स जारी की है. एक फोटो में आप सचिन का रोल निभाने वाले जितेंद्र कुमार को अपनी बाइक पर सवार होकर जाते हुए देख सकते हैं. वही दूसरी फोटो में आप अशोक पाठक के साथ दुर्गेश कुमार और बल्लू कुमार को भी बेंच पर बैठे हुए देख सकते हैं. और पीछे दीवार पर लिखा है कि,''ठोकर लगती है तो दर्द होता है तभी मनुष्य सिख पाता है''.

Photo Credit: taken from social media

Photo Credit: taken from social media
नीना गुप्ता ने वीडियो किया शेयर
हाल ही में नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं कि उन्होंने तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी की है और सीरीज की कास्ट और क्रू केक काटते हुए भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप रघुवीर यादव (Raghubir Yadav), चंदन रॉय (Chandan Roy) जैसे एक्टर्स को भी देख सकते हैं. वहीं नीना गुप्ता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि,"पंचायत के तीसरे सीजन का रैपअप". बता दें, पंचायत सीजन्स में नीना गुप्ता मंजू देवी का किरदार निभा रही हैं.
"पंचायत सीजन्स" में यह था खास
'पंचायत सीजन 3' के रिलीज की तारीख तय नहीं
पंचायत का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था. इसके बाद दूसरा सीजन 2022 में रिलीज हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक पंचायत सीजन 3 अगले साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा. अभी रिलीज की तारीख को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : जन्मदिन पर धर्मेंद्र को फैंस ने भेजे तोहफे, भावुक नजर आए एक्टर