विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

Bollywood News : जन्मदिन पर धर्मेंद्र को फैंस ने भेजे तोहफे, भावुक नजर आए एक्टर

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्टर अपने फैंस को उनके जन्मदिन पर उपहार भेजने के लिए आभार जताते हुए नजर आ रहे हैं.

Bollywood News : जन्मदिन पर धर्मेंद्र को फैंस ने भेजे तोहफे, भावुक नजर आए एक्टर

Dharmendra 88th Birthday : बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने बीते दिन अपना 88वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर धर्मेंद्र के फैंस ने भी उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस मौके पर उनके फैंस द्वारा काफी तोहफे भी भेजे गए हैं. जिसका वीडियो धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए इन हस्तियों को भेजा गया है निमंत्रण, जानें कौन-कौन के नाम हैं शामिल

फैंस ने जन्मदिन पर धर्मेंद्र को भेजे तोहफे

धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक्टर अपने फैंस को उनके जन्मदिन पर उपहार भेजने के लिए आभार जताते हुए नजर आ रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि धर्मेंद्र ने पिंक कलर की पगड़ी पहनी हुई है, इसके साथ वह अपने हाथ में एक फ्लावर पॉट लिए हुए हैं. वीडियो में धर्मेंद्र काफी इमोशनल भी नजर आ रहे हैं.

धर्मेंद्र ने जताया आभार

वीडियो में धर्मेंद्र कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,"दोस्तों हर जगह से, गांव से, ऐसे प्यारे प्यारे तोहफे आए हैं. साफा आया है, पहन कर देख रहा हूं. मैं कैसा लगता हूं, इसमें प्यार ही प्यार है. बहुत अच्छा लगता हूं और सब आपका प्यार जो आया है. जीते रहो खुश रहो, जिस तरह से आप प्यार दे रहे हो. आपको जी जान से प्यार देता हूं, ओके लव यू". वही धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा,"दोस्तों 88वें जन्मदिन पर आपके प्यार भरे रिस्पांस के लिए प्यार".

यह भी पढ़ें : Netflix : स्क्विड गेम सीजन्स रहा दर्शकों का पसंदीदा शो, लीड एक्टर की फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close