Bhumi Pednekar Suffering From Dengue : भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. भूमि ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) से की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. अब भूमि से जुड़ी एक खबर सामने आयी है. वह अस्पताल में भर्ती हैं, आखिर उनको हुआ क्या है? चलिए आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें : कार्तिक आर्यन ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दिया सरप्राइज, करण जौहर के साथ करेंगे फिल्म!
भूमि पेडनेकर को हुआ डेंगू
भूमि पेडनेकर को डेंगू हो गया है. वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "एक डेंगू के मच्छर ने मुझे 8 दिन का जबरदस्त टॉर्चर दे दिया है, लेकिन आज जब मैं उठी तो मुझे "वाॅव" जैसा फील हुआ. इसलिए मुझे एक सेल्फी लेनी पड़ी थी."
भूमि ने लोगों से की यह अपील
भूमि ने फैंस से डेंगू से सावधान रहने की अपील करते हुए आगे लिखा है कि "दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मेरे परिवार के लिए यह बहुत कठिन दिन थे. इस वक्त मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैं. आप लोग अपनी इम्यूनिटी बनाए रखें. हाई पॉल्यूशन की वजह से हमारी ज्यादातर इम्यूनिटी प्रभावित होती है. मेरे बहुत से पहचान वालों को भी अभी हाल ही में डेंगू हुआ है. एक इनविजिबल वायरस ने बहुत हालत खराब करके रखी है. मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मेरे डॉक्टर को धन्यवाद. सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. जो बहुत दयालु मददगार थे. सबसे ज्यादा मां, सामू और मेरी तनु".
यह भी पढ़ें : IFFI 2023 : राजकुमार संतोषी की बातें सुनकर भावुक हुए सनी देओल, वीडियो हुआ वायरल