
Article 370 Banned In Gulf Countries : एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म भी अच्छी कमाई कर रही है. अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है.
यह भी पढ़े: OTT पर धमाल मचाने आ रही है दिलजीत-परिणीति की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी 'अमर सिंह चमकीला'
इन देशों में बैन हुई फिल्म आर्टिकल 370
एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आयी है कि कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म को खाड़ी देशों में रिलीज होने पर रोक लगा दी गयी है. इस वजह से मेकर्स को काफी नुकसान भी होने वाला है. बता दें, इस फिल्म को आदित्य धर (Aditya Dhar) ने डायरेक्ट किया है. आदित्य ने इससे पहले फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri : The Surgical Strike) बनाई थी.
यह फिल्में भी हो चुकी हैं बैन
आर्टिकल 370 से पहले ऋतिक- दीपिका की फिल्म फाइटर (Fighter), टाइगर 3 (Tiger 3), द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जैसी फिल्मों की भी खाड़ी देशों ने रिलीज होने पर रोक लगा दी थी. खाड़ी देशों में अक्सर भारत सरकार की राजनीति और आर्मी से जुड़ी फिल्मों पर रोक लगाई जाती है.
अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर फिल्म आर्टिकल 370 के अभी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 5.9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ रुपए की कमाई की है. तीसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने 9.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इसी के साथ आर्टिकल 370 ने 3 दिनों में करीब 22.80 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.