
Animal First Day Collection: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म रिलीज होने के पहले से ही काफी सुर्खियों में बनी हुई थी. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक ऑडियंस के सामने आया था तब से रणवीर के फैंस फिल्म रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे थे.
'एनिमल' का पहले दिन का कलेक्शन आया सामने
बता दें कि फिल्म एनिमल ने रिलीज के पहले दिन काफी अच्छी कमाई की है. एनिमल ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 116 करोड़ रुपये किया है. दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी. मेकर्स ने लिखा, 'हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग दुनिया भर में कुल कमाई 116 करोड़'.
He has come to conquer all the records 🤙🏼🔥🪓#AnimalHuntBegins
— T-Series (@TSeries) December 2, 2023
Book Your Tickets 🎟️ https://t.co/QvCXnEetUb#Animal#AnimalInCinemasNow #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor #RanbirKapoor @iamRashmika @thedeol @tripti_dimri23@imvangasandeep #BhushanKumar… pic.twitter.com/bF8nV2Nw09
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' ने की बंपर ओपनिंग
फिल्म एनिमल ने देश भर में रिलीज के पहले देने काफी अच्छी ओपनिंग की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में कुल 61 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इसी फिल्म ने हिंदी भाषा में अकेले 50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ एनिमल ने पठान, टाइगर 3 और गदर 2 जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें : Exclusive Interview : सनी हिंदुजा ने NDTV को बताया, मुंबई में इंदौर की इस चीज को करते हैं मिस
इन भाषाओं में रिलीज हुई "एनिमल"
फिल्म एनिमल हिंदी भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषा में भी रिलीज हुई है. इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म में रणवीर और रश्मिका के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) नजर आए.
यह भी पढ़ें : Bollywood News : 'डंकी' का नया गाना हुआ रिलीज, किंग खान ने लिखा इमोशनल कैप्शन !