विज्ञापन
Story ProgressBack

A. R. Rahman Birthday: पहले दरगाह पर जाकर बजाते थे गाना, बाद में बने म्यूजिक के किंग...जानिए ए आर रहमान का सफर

A R Rahman Birthday Special: फिल्ममेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने रहमान को अपनी फिल्म रोजा (Roja) से बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था. यही कारण है  ए आर रहमान, मणि रत्नम की काफी इज्जत करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मणि रत्नम ही एक ऐसे अकेले इंसान हैं जो रहमान से कभी भी अपनी मर्जी से मिल सकते हैं.

Read Time: 3 min
A. R. Rahman Birthday: पहले दरगाह पर जाकर बजाते थे गाना, बाद में बने म्यूजिक के किंग...जानिए ए आर रहमान का सफर
ए आर रहमान के प्रशंसक पूरी दुनिया में फैले हुए हैं

A R Rahman Birthday : बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सिंगर ए आर रहमान (A R Rahman) का आज जन्मदिन है. वह अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. बता दें, उनका जन्म 6 जनवरी 1967 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) में हुआ था. वहीं उनके पिता आर के शेखर को भी म्यूजिक से काफी लगाव था. ए आर रहमान भारत के वह कलाकार हैं, जिन्होंने अपने संगीत से पूरी दुनिया में नाम कमाया है. आज हम ए आर रहमान से जुड़ी कुछ और बातों पर भी चर्चा करेंगे.

जब अपना लिया इस्लाम धर्म...

यह बात उस समय की है जब उनकी बहन काफी बीमार हो गई थी. उनकी हालत काफी खराब थी. डॉक्टर ने जवाब दे दिया था. उस वक्त उनकी मुलाकात एक कादरी से हुई थी, उनकी सेवा करने के बाद रहमान की बहन पूरी तरह ठीक हो गई थी. जिसके बाद उनके परिवार ने इस्लाम धर्म अपना लिया. उनका नाम दिलीप कुमार से बदलकर अल्लाह रक्खा रहमान उर्फ ए आर रहमान हो गया.

जब टूटा था उन पर दुखों का पहाड़

जब रहमान 4 साल के थे, तब उन्होंने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाना शुरू कर दिया था. वह काफी कम उम्र में हारमोनियम बजाने लगे थे. इस बीच उनके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. उनके पिता का देहांत हो गया. इस वजह से उनके घर की सारी जिम्मेदारी उन पर आ गयी, उनके लिए अपने घर का खर्चा चलाना काफी मुश्किल हो रहा था. इसलिए ए आर रहमान दरगाह पर जाते और वहां गाना बजाना करते थे.

यह भी पढ़ें : Bollywood News : दिव्या खोसला कुमार तेलुगु फिल्म में करने जा रही हैं डेब्यू, कही थी यह बात

फिल्म 'रोजा' से की थी बॉलीवुड में एंट्री

फिल्ममेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने रहमान को अपनी फिल्म रोजा (Roja) से बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिया था. यही कारण है  ए आर रहमान, मणि रत्नम की काफी इज्जत करते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार मणि रत्नम ही एक ऐसे अकेले इंसान हैं जो रहमान से कभी भी अपनी मर्जी से मिल सकते हैं.

इन फिल्मों में दिया है अपना म्यूजिक

ए आर रहमान ने रंगीला (Rangeela), पुकार (Pukar), फिजा (Fiza), लगान (lagaan) जैसी हिट फिल्मों में अपना संगीत दिया. उनके संगीत को दर्शकों ने काफी प्यार दिया. 

यह भी पढ़ें : जनवरी 2024 में मिलेगा मनोरंजन का भरपूर डोज, 'मैरी क्रिसमस' से 'फाइटर'... सिनेमाघरों में होगी रिलीज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close