लंबे इंतजार के बाद कलर्स टीवी (Colors TV) की रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) को उसका विनर मिल गया है. मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने सीजन 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हालांकि अंकिता लोखंडे को शुरू से जीत का दावेदार माना जा रहा था, लेकिन कम वोट की वजह से अंकिता एलिमिनेट हो गईं. अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) रनर अप रहे.
फारूकी ने कहा, 'मुन्नवर नसीब वाला है'
मुनव्वर फारूकी को मिले 50 लाख प्राइज मनी
सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी के घर डोंगरी गई है. इसके साथ ही इनामी धनराशि के तौर पर मुनव्वर को 50 लाख रुपये और एक हुंडई क्रेटा कार मिली है.
ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 में ये कंटेस्टेंट्स थे शामिल
ग्रैंड फिनाले के टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui), मन्नारा चोपड़ा (Mannara), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और अरुण माशेट्टी (Arun Mahsettey) थे. इसमें से अरुण माशेट्टी विनर लिस्ट में आने से पहले एविक्ट हो गए थे. वहीं दूसरा एलिमिनेशन अंकिता लोखंडे का हुआ.
कौन हैं मुनव्वर फारूकी
मुनव्वर फारूकी एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और रैपर हैं. वो कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' के विजेता रह चुके हैं. बता दें कि मुनव्वर फारुकी ने शो के दौरान खुलासा किया था कि पारिवारिक मामलों के कारण उन्हें पांचवीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ना पड़ा था. हालांकि बाद में मुनव्वर ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी की और फिर उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग सीखी. हालांकि उनके पिता की बीमारी के कारण उन्हें दोबारा अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी. ग्राफिक डिजाइनिंग को कोर्स पूरा करने के बाद मुनव्वर ने एक एजेंसी में ग्राफिक डिजाइनर के तौर पर काम भी किया.
ये भी पढ़े: Bigg Boss 17: कभी बिग बॉस के विनर को मिलते थे 1 करोड़ रुपये, इस बार 30 लाख की नौबत क्यों?