
Bollywood News: अगर आप अपनी वेकेशन वार्डरोब में एक फ्रेश ट्विस्ट लाना चाहते हैं और उसमें कुछ स्टाइलिश बिकिनीज शामिल करना चाहते हैं, तो हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर इंस्पिरेशन और कहां मिलेगी. खासकर अगर आपको नीला रंग पसंद है, तो यहां देखिए वो टॉप 5 अभिनेत्रियां जो ब्लू बिकिनी में लग रही हैं बेहद ग्लैमरस और स्टनिंग.
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट एक कलर-ब्लॉक्ड ब्लू बिकिनी में नजर आईं, जिसमें गुलाबी और सफेद रंग की झलक भी थी. ट्रॉपिकल वाइब देने वाले इस लुक में आलिया ने मेटल शेड्स और गोल्डन हूप्स पहनकर इसे और भी स्टाइलिश बना दिया.
प्रज्ञा जायसवाल
प्रज्ञा जायसवाल एक ब्राइट ब्लू बिकिनी में दिखीं, जिसमें बस्ट एरिया पर रोल्ड पैटर्न और कमर के चारों ओर पतली प्लीट्स का डिजाइन था. अपने लुक को कूल और शीक बनाए रखने के लिए उन्होंने चंकी एविएटर्स और मेटैलिक ईयरपीसेज के साथ लुक को कंप्लीट किया.
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी एक हल्के नीले रंग की बिकिनी में नजर आईं, जिसमें हॉल्टर नेक डिजाइन था. इसके साथ उन्होंने फ्रिल्ड बॉटम्स को पेयर किया, जो लुक में एक फ्रेशनेस जोड़ता है. मिनिमल लेकिन असरदार एक्सेसरीज में उन्होंने एक सिंपल नेकपीस और पतले ब्रेसलेट्स पहने.
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने एक वन-शोल्डर ब्लू बिकिनी पहनी जिसमें बॉर्डर पर रफल्स की डिटेलिंग थी. उन्होंने किसी तरह की ज्वेलरी नहीं पहनी, जिससे लुक और भी एलिगेंट लग रहा था. हालांकि, इस लुक को शेल ज्वेलरी के साथ और भी पर्सनल टच दिया जा सकता है.
जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने स्ट्रिंग्ड और रिब्ड ब्लू बिकिनी पहनी, जिसे उन्होंने एक मिनी डेनिम स्कर्ट के साथ पेयर किया. लुक को उन्होंने एक सिंपल बीडेड नेकपीस के साथ कंप्लीट किया. इन अभिनेत्रियों ने न सिर्फ बिकिनी ट्रेंड्स को नई ऊँचाई दी है, बल्कि आपकी अगली वेकेशन के लिए कुछ बेहतरीन बिकिनी ऑप्शन्स भी सुझाए हैं.