
Bollywood News: गुरुवार को युवा सितार वादक ऋषभ ऋखीराम शर्मा ने अपना नया इंस्ट्रूमेंटल ट्रैक ‘द बर्निंग घाट' रिलीज किया, जो वाराणसी के मणिकर्णिका घाट की अनंत ज्वाला को समर्पित है. बनारस के घाटों पर शूट किए गए इस म्यूजिक वीडियो में ऋषभ एक बार फिर मानसिक शांति और हीलिंग की बात करते नजर आते हैं. यह संगीत न केवल उनके नियमित श्रोताओं को शांति का अनुभव करवा रहा है, बल्कि बॉलीवुड के कई सितारों को भी भावुक कर गया.
गुनीत मोंगा ने तारीफ की
ऑस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋषभ की तारीफ की. करण जौहर ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि बहुत सुंदर, साथ में लाल दिल वाली इमोजी भी जोड़ी. धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता ने भी वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर ऋषभ के काम की सराहना की. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने भी पोस्ट के जरिए ऋषभ को खुशी जताते हुए सपोर्ट किया. वहीं शिखर पहाड़िया ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Too good Bhai ❤️'. सिर्फ 72 घंटों में ‘द बर्निंग घाट' ने यूट्यूब पर एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
भारत के सबसे युवा सितारवादकों में से एक
दुनियाभर में अपनी भावनात्मक गहराई वाले फ्यूजन संगीत के लिए पहचाने जाने वाले ऋषभ ऋखीराम शर्मा भारत के सबसे युवा सितारवादकों में से एक हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य और संगीत के आपसी संबंध को सामने लाते हैं. ‘चाणक्य', ‘तांडवम' जैसे उनके पिछले ऑरिजिनल कंपोजिशन भारतीय शास्त्रीय संगीत को नए जमाने की सोच से जोड़ते हैं. ‘द बर्निंग घाट' ऋषभ के सफल 'Sitar For Mental Health India Tour' के बाद आया उनका पहला इंस्ट्रूमेंटल ट्रैक है, जो ‘तांडवम' के पांच महीने बाद रिलीज हुआ है. ऋषभ शर्मा आज के दौर में भारतीय नव-शास्त्रीय संगीत आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल हो चुके हैं. वह पारंपरिक ध्वनियों को नए नज़रिए से देखने के साथ-साथ ‘नई भारत' की आवाज को भी संगीत में ढाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब 'अंदाज' में प्रियंका चोपड़ा को कास्ट न करने की दी सलाह, फिल्म हुई थी सुपरहिट