Aditi Rao Latest: अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) का स्टाइल इतना शानदार है कि उनके आउटफिट्स देखकर शॉपिंग करने का मन खुद-ब-खुद होने लगता है. साटन साड़ी से लेकर फेस्टिव लहंगे और फ्लेयर्ड ड्रेस तक. अदिति हर लुक में एक नई ऊर्जा लेकर आती हैं. आइए नजर डालते हैं उनके सबसे यादगार फैशन मोमेंट्स पर
साटन साड़ी
अदिति राव हैदरी ने साबित किया कि साड़ी उनके वार्डरोब की सबसे स्टाइलिश और टाइमलेस आउटफिट्स में से एक है. उन्होंने मनीष मल्होत्रा की साटन सिल्क साड़ी पहनी, जिसमें ब्लैक लेस बॉर्डर और पर्ल डिटेलिंग थी. जिसने लुक में एक क्लासिक टेक्सचर जोड़ा. इसके साथ उन्होंने ब्लैक वेलवेट ब्रालेट ब्लाउज पहना.
ब्लैक पैंटसूट
अनामिका खन्ना के ब्लैक कोट-सूट में अदिति ने बेहतरीन उदाहरण पेश किया. रोल्ड-अप स्लीव्स और लंबे, लेयर्ड सिल्वर एक्सेसरीज ने इस लुक में एक दिलचस्प टेक्सचर जोड़ा. बालों को नीट बन में स्टाइल किया गया था और ओक्सीडाइज्ड चेन इयररिंग्स, विंटेज वॉच और स्टैक्ड रिंग्स ने पूरे लुक को और भी एलिगेंट बना दिया.
चेकर्ड स्कर्ट को-ऑर्ड सेट
ब्लैक चेकर्ड को-ऑर्ड सेट में अदिति बेहद मॉडर्न और सोफिस्टिकेटेड दिखीं. मैचिंग चेकर्ड नेकबैंड, आधे खुले बाल और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ यह लुक बिल्कुल अलग था.
फेस्टिव लहंगा
अनुज मोदी के पर्पल लहंगे में अदिति ने फेस्टिव ब्रिलियंस बिखेर दी. गोल्डन सिमेट्रिकल पैटर्न वाला स्कर्ट, गोल्डन एम्बेलिश्ड ब्लाउज (पफ्ड नेट स्लीव्स के साथ) और बरगंडी दुपट्टा. यह पूरा लुक रॉयल और एलिगेंट दोनों था.
फ्लेयर्ड ग्रीन ड्रेस
जॉर्ज होबेका की ग्रीन फ्लेयर्ड ड्रेस में अदिति बिल्कुल ताजगी भरी और चमकदार दिखीं. स्केल्ड पैटर्न इस लुक की मुख्य खूबसूरती था. इसके साथ उन्होंने गैलेटिक फ्लावर सैंडल्स पहनीं और बालों को लूज रखा. मिनिमल एक्सेसरीज ने आउटफिट को और उभार दिया. चाहे साड़ी हो, लहंगा हो या एक फ्लोई ड्रेस, अदिति राव हैदरी हमेशा अपने फैशन से एक स्ट्रॉन्ग और स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाना जानती हैं.
यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की इंडस्ट्री-भर में शुरू हुई वर्क-लाइफ बैलेंस की चर्चा