Deepika Padukone Latest: एक ऐसे साल में जहां बॉक्स ऑफिस की भाग-दौड़ और लगातार आती नई फिल्मों ने शोर मचा रखा था. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने कुछ ऐसा किया जो किसी ने उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने बिना एक भी फिल्म रिलीज किए पूरा साल अपने नाम कर लिया. एक ऐसी इंडस्ट्री में जहां हर महीने दिखाई देना ही पावर माना जाता है, दीपिका ने दिखा दिया कि असली ताकत स्क्रीन टाइम नहीं, प्रभाव में होती है. 2025 में उन्होंने यही प्रभाव शांत, लेकिन बेहद मजबूत तरीके से दिखाया.
वर्क-लाइफ बैलेंस
इस साल दीपिका ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अहम चर्चाओं में से एक को जन्म दिया, वर्क-लाइफ बैलेंस पर बहस. जो बात उनकी निजी जिंदगी में संतुलन को प्राथमिकता देने के एक साधारण-से बयान से शुरू हुई. वह धीरे-धीरे पूरे देश में बहस का विषय बन गई. डायरेक्टर्स, एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, स्टूडियो हेड्स और दर्शक, सब इस पर अपनी राय देने लगे. यह सिर्फ बातों की गूंज नहीं थी, बल्कि एक सांस्कृतिक बदलाव था. ऐसी चर्चा सिर्फ दीपिका ही शुरू कर सकती थीं. भले ही इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन उन्होंने सिनेमा से दूरी नहीं बनाई. बल्कि इसके उलट उनकी दो सबसे बड़ी फिल्में, सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग' (शाहरुख़ खान के साथ) और एटली की हाई-ऑक्टेन फिल्म (अल्लू अर्जुन के साथ) शूटिंग में हैं. यह साबित करता है कि दीपिका अभी भी भारतीय सिनेमा की सबसे मांग वाली स्टार हैं, आने वाले सालों की मेनस्ट्रीम कहानियों के केंद्र में वही होंगी.
सांस्कृतिक मंचों तक
इस साल उनकी कहानी इसलिए भी दिलचस्प रही क्योंकि उन्होंने अपने करियर की शायद सबसे बड़ी पी आर जीत बिना जोर से बोले हासिल की. बल्कि यह चुनकर कि कब नहीं बोलना है. उनकी ग्लोबल मौजूदगी लग्जरी ब्रांड्स से लेकर सांस्कृतिक मंचों तक ने भारत को एक ऐसा चेहरा दिया जो दुनिया के लिए प्रेरणादायक और सम्मानित दोनों है. उनका हर कदम सोच-समझकर और आत्मविश्वास के साथ उठाया गया.
यह भी पढ़ें : ईयर एंडर 2025: फरहान अख्तर ने दी साल की सबसे बेहतरीन वॉर-जोन फिल्म