विज्ञापन

Valentines Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन? जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन

Valentine's Day 2025: 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) से शुरू हुए वैलेंटाइन सप्ताह का समापन 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के साथ हो रहा है. ये पूरा सप्ताह प्यार, रोमांस और अपनी भावनाओं के इजहार के लिए जाना जाता है.

Valentines Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन? जिनकी याद में मनाया जाता है प्यार का दिन
Happy Valentine's Day 2025: कौन थे संत वेलेंटाइन?

Happy Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे (Happy Valentine Day) जिसे हम प्यार (Love) का दिन ​कहा जाता है. प्यार करने वाले इस दिन का इंतजार पूरे साल करते हैं. अपने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइन डे बेहतर दूसरा कोई दिन हो ही नहीं सकता है. 7 से 14 फरवरी तक पूरा सप्ताह वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के तौर पर मनाया जाता है. रोज डे (Rose Day) के बाद प्रपोज डे (Propose day), चॉकलेट डे (Chocolate Day), टेडी डे (Teddy Day), प्रॉमिस डे (Promise Day), हग डे (Hug Day) और किस डे (Kiss Day) के बाद प्यार के इस जश्न के अंतिम दिन 14 फरवरी को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2025) के रूप में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे को संत वेलेंटाइन (Saint Valentine) की याद में मनाया जाता है. आइए जानते हैं कौन थे संत वेलेंटाइन?

Happy Valentines Day 2025: वैलेंटाइन सप्ताह के सभी दिन

Happy Valentine's Day 2025: वैलेंटाइन सप्ताह के सभी दिन
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

कौन थे संत वेलेंटाइन? Who Was Saint Valentine

वैलेंटाइन डे के इतिहास को लेकर कई कहानियां व किवदंतियां प्रचलित हैं. कुछ जगह इस दिन को रोम से जुड़ा हुआ बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम संत वेलेंटाइन था. कागजों की मानें तो ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉरिजन नाम की किताब के मुताबिक संत वेलेंटाइन तीसरी शताब्दी में एक रोमन पादरी थे. प्रेम ही उनकी जिंदगी थी. उस समय के रोमन सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का मानना था कि सैनिकों का काम देश के लिए जंग लड़ना है और अगर वे प्यार करने लगेंगे तो इससे उनका ध्यान भटक सकता है. इसको लेकर राजा ने सैनिकों के विवाह पर रोक लगा दी थी. लेकिन संत वेलेंटाइन ने प्यार करने वालों की मदद करने का फैसला किया. उन्होंने चोरी छिपे कई सैनिकों की शादी करवाई थी. इस बात का पता जब सम्राट को लगा तो संत वैलेंटाइन को पकड़कर जेल में डाल दिया गया. उस समय 14 फरवरी को उन्हें मौत की सजा दे दी गई.

ऐसी कहानी है कि जब संत वैलेंटाइन कैद में थे, तब उन्हें जेलर की बेटी जैकोबस से प्रेम हो गया. उन्होंने अपनी मौत से पहले जैकोबस को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने “योर वैलेंटाइन” लिखा था. तभी से यह शब्द प्रेम और त्याग का प्रतीक बन गया.

उसके बाद संत वैलेंटाइन के बलिदान की याद में 14 फरवरी को प्यार का त्योहार मनाया जाने लगा. माना जाता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. दुनिया में पहली बार 496 ईस्वी में वैलेंटाइन डे मनाया गया. इसके बाद पांचवी शताब्दी में रोम के पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाने का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें : Happy Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे पर PETA इंडिया ने भोपाल में दिए खास गिफ्ट व मैसेज, कहा- वीगन बनें

यह भी पढ़ें : Valentine Week 2025: प्यार भरे सप्ताह की शुरुआत, जानिए हर दिन कैसे है खास? यहां पढ़िए इतिहास

यह भी पढ़ें : Pulwama Attack: Black Day of India पुलवामा हमले की 6वीं बरसी पर PM ने कहा- शहीदों का बलिदान नहीं भूलेंगे

यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close