![JEE MAINS Result 2025: बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने मध्य प्रदेश में किया टॉप , जानें- कैसे हासिल की इतनी बड़ी सफलता JEE MAINS Result 2025: बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने मध्य प्रदेश में किया टॉप , जानें- कैसे हासिल की इतनी बड़ी सफलता](https://c.ndtvimg.com/2025-02/d2ee620o_jee-mains-result_625x300_11_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
JEE Mains Result: बुरहानपुर (Burhanpur) शहर की मेक्रो विजन एकेडमी स्कूल (Macro Vision Academy School) के छात्र माजिद हुसैन ने IIT JEE MAINS 2025 में 99.9992 परसेंटाइल के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में टॉप कर इतिहास रचा है. माजिद की इस असाधारण सफलता से ना केवल उनका परिवार और स्कूल, बल्कि पूरा बुरहानपुर शहर (Burhanpur) गौरान्वित महसूस कर रहा है.
'सपने सच होने जैसा'
मेक्रो विजन एकेडमी स्कूल से जारी प्रेस नोट के मुताबिक माजिद हुसै की सफलता के पीछे उनके कठिन मेहनत, समर्पण और स्कूल के अनुभवी आईआईटी शिक्षकों का मार्गदर्शन का अहम योगदान है. माजिद ने भी अपनी सफलता पर खूशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने मुझे हमेशा प्रेरित कर मुझे यह मुकाम हासिल करने में मदद की.
स्कूल में भी खुशी की लहर
वहीं, स्कूल संचालक आनंद प्रकाश चौकसे ने माजिद की सफलता की सराहना करते हुए कहा कि माजिद हमेशा एक मेहनती और होनहार छात्र रहा है. उनकी इस सफलता से स्कूल के साथ-साथ शहर का नाम भी रोशन हुआ है. माजिद की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि दूसरे छात्रों के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं. उन्होंने IIT JEE ADVANCED 2025 में भी टॉप करने का संकल्प लिया है और अपने लक्ष्य को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर हैं.
यह भी पढ़ें- CBSE 10th and 12th Admit Card: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं के लिए Admit Card, यहां से करें आसानी से डाउनलोड
माजिद की इस सफलता पर बुरहानपुर के अन्य समाजिक और शैक्षिक नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
यह भी पढ़ें- MP हाईकोर्ट में साइबर ब्रांच ने पेश की नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े की रिपोर्ट, जानिए क्या है मामला?