विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2023

धार : पानी के तेज बहाव में बहा 20 वर्षीय युवक, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

धार सहित जिले के अनेक स्थानों पर शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. बदनावर के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम मुरडका में भी तेज बारिश के चलते क्षेत्रीय नाले उफान पर आ गए.

धार : पानी के तेज बहाव में बहा 20 वर्षीय युवक, एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो रही है

धार जिले में शुक्रवार से अनेक स्थानों पर तेज बारिश हो रही है. जिससे क्षेत्रीय नदी नाले उफान पर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में धार जिले के बदनावर क्षेत्र के कानवन थाना अंतर्गत गांव मुरडका में तेज बारिश के चलते क्षेत्रीय नाला भी उफान पर आ गया. जिसमें एक 20 वर्षीय युवक नाले के बहाव में बह गया. लोगों के समझाने के बावजूद युवक तेज बारिश में नाला पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक वह तेज बहाव में बह गया, मिली जानकारी के अनुसार युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें- 11 साल की मासूम के साथ गैंगरेप और दरिंदगी के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई, घर पर चला बुलडोजर

दरअसल, धार सहित जिले के अनेक स्थानों पर शुक्रवार से तेज बारिश हो रही है. बदनावर के कानवन थाना अंतर्गत ग्राम मुरडका में भी तेज बारिश के चलते क्षेत्रीय नाले उफान पर आ गए. ऐसे में मुरड़का के रहने वाले विजय को तेज बहाव में नाला पार करते देखा गया, तभी अचानक वह तेज बहाव में बह गया. जिसे देख ग्रामीण भी सकते में आ गए और तेज बहाव के चलते किसी भी ग्रामीण ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की कोशिश नहीं की.

यह भी पढ़ें- इंदौर में पॉश इलाके में हो रहा था गंदा काम, 6 महिलाओं समेत 2 पुरुष गिरफ्तार

 युवक पानी के तेज बहाव में बहता चला गया. क्षेत्रीय लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद बदनावर और धार से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और नाले में बहे युवक की खोजबीन शुरू की गई. फिलहाल युवक की तलाश जारी है. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार जिस नाले में युवक बहा है, वह नाला सादलपुर से गुजरने वाली बागड़ी नदी में गांव ढोलाना के नजदीक मिलता है. एसडीआरएफ के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close