इंदौर में पुलिस ने बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक्शन लिया और शहर के पॉश इलाके खजराना क्षेत्र में संचालित हो रहे इस रैकेट की सरगना समेत 6 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया. ये रैकेट मनोरमा मल्टी इलाके में चल रहा था. अहम ये है कि पकड़ी महिलाओं में से दो पश्चिम बंगाल की है. ऐसा आरोप है कि दोनों को बहला-फुसला कर बंगाल से यहां काम दिलाने के बहाने लाया गया था. फिलहाल पुलिस अन्य महिलाओं की भी पहचान में जुटी है.
इसी के आधार पर पुलिस ने मौके पर ही छापा मार दिया. खजराना के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक इस सेक्स रैकेट को हेमलता उर्फ़ नीतू के द्वारा चलाया जा रहा था. पुलिस ने सूचना मिलने पर वहां दबिश दी. मौके से आठ लोगों की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने हजारों नकद और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग की भी जांच की जा रही है. रैकेट की सरगना की उम्र 35 साल बताई जा रही है. दूसरी महिलाओं की उम्र भी इसी के आसपास है. पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है. दूसरी महिलाओं के भी मोबाइल फोन खंगाले जा रहे हैं. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं इस सेक्स रैकेट की सरगना दूसरे राज्यों से भी सेक्स वर्कर्स को बुला कर अपना धंधा तो नहीं चला रही थी. पुलिस इस मामले में ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एंगल से भी गंभीरता से जांच कर रही है.