
Chhattisgarh naxal news : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में नक्सलियों के बड़े प्लान को सुरक्षा बलों (Security Forces ) ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों (Naxlites) ने लोहा गांव धोबीघाट में १० किलो की कमांड आईईडी (Command IED) लगाकर रखी थी. सीआईएसएफ (CISF) की टीम ने आईईडी (IED) बरामद कर डिफ्यूज भी कर दिया है. पूरा मामला दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र का है.
दरअसल मंगलवार की सुबह जिले के किरंदुल से सीआईएसएफ(CISF) की टीम इलाके में गश्त के लिए निकली थी. एनएमडीसी (NMDC) 11 सी माइंस एरिया लोहा गांव जाने वाले तिराहे पर नक्सलियों ने कमांड आईईडी (Command IED) लगाकर रखी थी. कमांड आईईडी के वायर को जवानों ने देख लिया. इलाके की जांच की गई तो एक-एक कर १० किलो की ३ आईईडी मिली. जिसे जवानों ने बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
नक्सलियों का गढ़ है लोहा गांव
जिस जगह जवानों ने आईईडी को बरामद किया है , यह एनएमडीसी का माइंस इलाका और नक्सलियों का गढ़ है. एनएमडीसी माइंस एरिया में सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ तैनात है. इससे पहले भी नक्सली इस इलाके में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : अंबिकापुर में पति की हैवानियत: चरित्र शंका पर पत्नी को जिंदा जलाया, महिला की मौत
जानिए क्या है कमांड आईईडी
दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी (ASP) आरके बर्मन (RK Barman) ने बताया कि बड़े हमलों के लिए नक्सली इसी तरह की आईईडी (IED) का इस्तेमाल करते हैं.इसे कमांड करने के लिए बाकायदा एक मौजूद होता है.जवानों को आते हुए देख स्विच दबाते ही एक के बाद एक ब्लास्ट होता है. एएसपी ने कि बताया लोहा गांव में नक्सलियों ने कमांड आईईडी लगा रखी थी. ब्लास्ट होता तो आसपास का 15 से 20 मीटर का दायरा इसकी चपेट में आ जाता इससे बड़ा नुकसान हो सकता था.