विज्ञापन

फांसी के फंदे पर मिला CISF आरक्षक का शव! बड़वाह कैंप से अचानक हुए थे लापता, पुलिस जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के बड़वाह में लापता CISF constable का शव नर्मदा किनारे पेड़ पर लटका मिला. पुलिस forensic investigation और postmortem report के आधार पर मौत की वजह की जांच कर रही है. Missing security personnel मामले में पुलिस और CISF दोनों स्तर पर जांच जारी है.

फांसी के फंदे पर मिला CISF आरक्षक का शव! बड़वाह कैंप से अचानक हुए थे लापता, पुलिस जांच में जुटी

CISF Constable Found Dead: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. सीआईएसएफ के जिस आरक्षक की तलाश पिछले कई दिनों से की जा रही थी, उसका शव अब नर्मदा किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला. उसकी अचानक गुमशुदगी से लेकर अब शव मिलने तक कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएंगे.

दरअसल, बड़वाह स्थित सीआईएसएफ रिज़र्व बटालियन में तैनात 32 वर्षीय आरक्षक (चालक) जितेंद्र यादव 10 नवंबर से लापता थे. मंगलवार को उनका शव बड़वाह से करीब 4 किलोमीटर दूर टाटम्बरी सरकार आश्रम के पास एक नाले के किनारे पेड़ से लटका मिला. शव के आसपास फैल रही तेज बदबू के कारण ग्रामीण मौके तक पहुंचे, जहां उन्होंने यह दृश्य देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी.

10 नवंबर को बिना बताए निकले थे

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र 10 नवंबर की दोपहर अपने बैरक से “मार्केट जा रहा हूं” कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. जब काफी देर तक कोई पता नहीं चला, तो बड़वाह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसके बाद सीआईएसएफ और पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

सूचना मिलने पर बड़वाह पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डॉ. रविंद्र वर्मा भी बड़वाह पहुंचे. खरगोन से फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर पूरे स्थान की बारीकी से जांच करवाई गई. पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत 10 नवंबर को या उसी के आसपास हुई होगी.

खंडवा मेडिकल कॉलेज में होगा पोस्टमार्टम 

पुलिस ने शव को बड़वाह सिविल अस्पताल से खंडवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है, जहां 20 नवंबर की सुबह डॉक्टरों की टीम परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करेगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- सुरक्षित नहीं सैनिक का परिवार! गांव के मुखिया ने घर जाकर की तोड़फोड़, एसपी दफ्तर में लगाई गुहार

परिजन अलवर से रवाना 

मृतक जितेंद्र यादव राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले थे. वे तीन साल पहले बड़वाह में पदस्थ हुए थे और परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अलवर से बड़वाह के लिए रवाना हो गए. पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है यह जांच के दौरान ही तय होगा.

CISF ने भी शुरू की आंतरिक जांच

CISF अधिकारियों ने बताया कि जितेंद्र 2015 में आरक्षक चालक के रूप में भर्ती हुए थे और पिछले तीन वर्षों से बड़वाह में तैनात थे. अचानक बैरक से निकलकर गायब होना और फिर दिनों बाद शव मिलना कई सवाल खड़े करता है. विभाग की ओर से भी आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- Pitambara Shakti Peeth: दतिया में पितांबरा शक्ति पीठ के मुख्य द्वार पर आठ खंभे गिरे, विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close